मण्डार। कस्बें के ग्राम पंचायत भवन पहुंची प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की गाड़ी, हमारा संकल्प,विकसित भारत, संकल्प यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससें जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, विकास अधिकारी आवड़दान चारण और कालूराम चौधरी ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी ग्रामीणों को सुनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, उपखंड अधिकारी दुदाराम, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी, प्रिंसिपल कालूराम रावल, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, नायब तहसीलदार आसूराम नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कालूराम चौधरी, भाजपा मण्डार मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य अर्जुन राणा, पंचायत समिति सदस्य प्रागा राम कोली, उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, आरआई बंशीधर वैष्णव, जलदाय विभाग एईएन गोविन्द लाल मीणा ,जेईएन आकाश कुमार, कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी पूराराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, हरीश सोनी, एईएन विद्युत विभाग कुलदीप शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से रितेश सांखला, मण्डार ग्राम विकास अधिकारी फाउलाल सुथार, डॉक्टर बाबूलाल, एएनएम सुभीता, पशु चिकित्सक सुनील जानी, पटवारी अशोक विश्नोई, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, कार्यक्रम संयोजक कैलाश चौधरी, सहसंयोजक जगदीश जीनगर, पूर्व उप सरपंच चंदन सिंह परिहार, जगदीश सोलंकी, सोनाराम खण्डेलवाल,देवाराम देवासी, वरदाराम कोली, गणेश घांची, तगत सिंह परिहार, जयेश माली, कमलेश खंडेलवाल, शकूर भाटी, ललित कुमार, कैलाश कुमार, वचनाराम, ग्राम सेवा सहकारी समिति से हितेश पंचाल, मावाराम, नारायण लाल राणा, राशन डीलर इनायत खान, भरत जोशी सहित कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं ईश्वर सिंह, गिरीश जोशी, भीखाराम, नरेश कुमार,रावताराम, देवाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
इस अवसर पर हमारा संकल्प, विकसित भारत का कैलेंडर, पेम्पलेट,टीशर्ट, टोपी आदि लाभार्थियों को वितरित किए गए। जय मीना इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हाथों-हाथ एक महिला को गैस सिलेंडर एवं चूल्हा भी उपलब्ध करवाया गया। कार्यक्रम में कई लाभार्थियों ने अपनी जुबानी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जिन योजनाओं का उन्होंने लाभ उठाया है। जिसमें कुलदीप कुमार ने ऑर्गेनिक खेती की एवं कृषि विभाग द्वारा दी गई सहायता की जानकारी दी। वही जयंतिलाल कलबी ने तारबंदी योजना के बारे में बताया। कार्यक्रम में महिलाओं की काफी संख्या देखने को मिली। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मण्डार को ओडीएफ ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल कालूराम रावल द्वारा मंच संचालन किया गया।