सिरोही। प्रदेश की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन देगी सरकार।
चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना ने प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा सहित शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध करवाई गई बुनियादी सुविधाओं का जिक्र करते हुए विधायक लोढ़ा को क्षेत्र के वंचितों एवं मजलूमों की विधानसभा में आवाज उठाने वाला सच्चा पैरोकार बताया।
चिकित्सा मंत्री मीना एवं विधायक लोढा शुक्रवार को पालडी एम में करीब एक करोड़ की लागत से तैयार करवाए गए गणकेश्वर महादेव मंदिर सडक मार्ग सहित 1 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से तैयार करवाए गए पालड़ी एम-उथमण सडक मार्ग, नया पेचका से बोडा हनुमानजी मंदिर से महाकाली मंदिर तक बनाए गए विकास पथ, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित करवाए गए कक्षा कक्ष, महात्मा गांधी विद्यालय में चार दीवारी ऊंची करवाने का कार्य तथा टीनशेड कार्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवाल वास में कक्षा कक्ष तथा पुराने पंचायत भवन के सामने नाला निर्माण कार्य का भी विधिवत लोकार्पण किया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत डोडुआ में डीएमएफटी अन्तर्गत करीब 58 लाख की लागत से विकास कार्य जिनमें राजकीय छात्रावास सुदृढीकरण, कक्षा-कक्ष 2 एवं चार दीवारी कार्य का करीब 50 लाख की लागत एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष 8 लाख 26 हजार के करीब तथा डोडुआ से वराल तक 3 किलो मीटर सडक निर्माण कार्य करीब 120 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पुनावा में 30 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। पुनावा में उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए भंवर दान चारण, श्रीमती भीखी बाई द्वारा भूमिदान किया गया हैं।
प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आबकारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वागीण विकास कार्य करवाए है, माननीय मुख्यमंत्री विकास कार्यों के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने विद्युत, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में आमजन से लेकर कृषकों तक कई योजनाएं लागू की जाकर लाभांवित किया है।
वंचितों जरूरतमंदों की आवाज उठाने वाला पैरोकार
समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना ने प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में करवाए जा रहे बुनियादी विकास कार्यो का जिक्र करते हुए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र करते हुए इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने विधायक लोढ़ा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे काफी जुझारू जनप्रतिनिधि है। विधानसभा में जनता की बात को प्रभावी ढंग से रखते है। विधानसभा में जब तक विधायक लोढ़ा नहीं बोलते तब तक यह लगता है कि अभी कुछ अधुरा है। मीना ने विधायक लोढ़ा को वंचितों एवं जरुरतमंदों की विधानसभा में आवाज उठाने वाला सच्चा पैरोकार बताते हुए कहा कि वे जनता की बात को बड़ी मजबूती के साथ रखते है। लाखाराम देवासी प्रकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक लोढ़ा ने उसके साथ हुए अन्याय को इतने प्रभावी ढंग से रखा कि सरकार को भी मानना पड़ा कि उसके साथ गलत हुआ है। मीना ने कहा कि विधायक लोढ़ा के प्रयासों से यहां मेडिकल कॉलेज तथा नर्सिग कॉलेज के ऐतिहासिक कार्य हुए है। इतने अल्प समय में इतने विकास के काम निःसंदेह तारीफ के काबिल है। मंत्री मीना ने कहा कि आज बोलने वाले की ही कीमत होती है। उन्होंने कहा कि विधायक लोढ़ा जिस तरह से विकास के काम करवा रहे है उससे सही मायने में वे एक विकास पुरूष ही है। मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जनहित के कई कार्य किए है। जिसका लाभ हमें तो मिलेगा ही हमारी आने वाली पीढियों को भी मिलेगा। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को प्रदेश सरकार मोबाइल फोन देगी जिसे तीन साल तक रिचार्ज करवाने की भी आवश्यकता नहीं होगी। ताकि महिलाओं को भी देश व दुनिया की जानकारी आसानी से मिल सके।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढ़ा ने कहा कि यह आपके वोट की ही ताकत है कि पिछले साढ़े तीन साल से विकास के कार्य तेज गति से हो रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले 70 साल में जितने विकास के काम नहीं हुए उतने इन साढ़े तीन साल में हुए है। विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान ही उन्होंने मन में यह संकल्प ले लिया था कि विधानसभा में पहुंचा तो गौतम बाबा के धाम तक सडक बनाने की मांग को पूरा करने का प्रयास करूंगा। उनका यह संकल्प आज पूरा हो गया है। गौतम बाबा के मंदिर तक जाने के लिए 10 करोड़ की लागत से दोहरी सडक का निर्माण पूर्ण हो गया है। इसके अलावा क्षेत्र के गणकेश्वर महादेव, काम्बेश्वर महादेव मंदिर सहित कई मंदिरों को सडक मार्ग से जोड़ा गया है। लोढ़ा ने कहा कि सिरोही में केवल 150 बेड का जिला अस्पताल था। नियमों के मुताबिक 300 बेड का अस्पताल होना आवश्यक है। मगर उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सिरोही जिला काफी पिछडा क्षेत्र है। ऐसे में यहां मेडिकल कॉलेज आवश्यक है। ताकि यहां के लोगों को चिकित्सा सेवाओं का पूरा लाभ मिल सके और वे गुजरात पर निर्भर नहीं हो। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने सिरोही में मेडिकल कॉलेज बनाने पर अपनी सहमति दी और आज 330 करोड़ रूपए की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण अपने अंतिम चरण में चल रहा है। इस मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ होने के बाद क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ तो मिलेगा ही यहां के बच्चें जो मेडिकल की पढाई करना चाहते है उनको भी इसका लाभ मिल सकेगा। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए विधायक ने मंच पर उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उनको देखकर खुश नहीं होना है बल्कि मन में यह संकल्प करना है कि हमारे घर परिवार की लडकी में भी वह काबिलियत है कि वह भी ऊंचे ओहदे पर काबिज हो सकती है। विधायक ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिरोही के कन्या महाविद्यालय को क्रमोन्नत करवाने के साथ ही शिवगंज में कन्या महाविद्यालय, कालंद्री में महाविद्यालय खुलवाने के साथ ही क्षेत्र के 40 विद्यालयों को सीनियर सैकंडरी स्कूल में क्रमोन्नत करवाया गया है। इसका फायदा हमें उस समय ही मिलेगा जब गांव के सभी लोग यह संकल्प ले कि गांव के सभी लडके लडकियां कम से कम स्नातक तक शिक्षा हासिल अवश्य प्रदान करेंगे। लोढ़ा ने कहा कि एक बच्ची पढ़ती है तो पूरा परिवार और समाज शिक्षित होता है। विधायक लोढ़ा ने कहा कि आज हम भारत माता की जय बोलते है। भारत माता की जय तभी होगी जब हमारे घर में रहने वाली माताएं, बहनें शिक्षित होगी, स्वस्थ होगी तब सही अर्थो में भारत माता की जय होगी।
समारोह को जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं की जानकारी दी। सरकार की ओर से चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने तथा बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कोविड से बचाव के लिए लगाए जा रहे बुस्टर डोज के बारे में भी जानकारी देते हुए नागरिकों से नजदीकी अस्पताल में बुस्टर डोज लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का शिक्षा एवं चिकित्सा से संबंधित कार्य मुख्य प्राथमिकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार ने पुनावा उप स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण पर चिकित्सा योजनाओं की जानकारी दी।
मंत्री व विधायक ने किया लोकार्पण
इससे पूर्व चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना, विधायक संयम लोढ़ा सहित जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के पालड़ी एम पहुंचने पर ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से सरपंच श्रीमती हेमलता माली, कांग्रेस नेता प्रताप माली, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप टांक सहित प्रबुद्धजनों ने उनका पुष्पहार एवं साफा शॉल पहनाकर स्वागत किया, तत्पश्चात मंत्री मीना एवं विधायक सहित अतिथियों ने विधिवत रूप से यात्री प्रतिक्षालय सहित आठ अन्य विकास कार्यो का विधिवत लोकार्पण किया।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी व सिरोही उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेडिया, आबकारी अधिकारी योगेश श्रीवास्तव, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक परमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्यामसुंदरसिंह, पटवारी मदनलाल मीना, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिशंकर मीना, पूर्व विधायक श्रीमती गंगाबेन गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, ठाकुर ईश्वरसिंह देवडा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश राठौड, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, भूपेश देवासी, सुरेशसिंह राव, प्रकाश मीना, हनुवंतसिंह, सिद्धि महाराज, रणजीतसिंह देवडा, किशनसिंह देवडा, कानसिंह देवडा, रामसिंह देवडा, ओटसिंह देवडा, बाबूलाल पुरोहित, शैतानसिंह देवडा, दुर्गेन्द्रसिंह देवडा, हिम्म्त भाई सुथार, मनोहर गुप्ता, चेनाराम मीना, मंगल मीना, परबतसिंह रोवाडा सरपंच, मानसिंह राव पोसालिया, उप सरंपच पालड़ी संतोष देवासी, धीराराम देवासी, तेजाराम सरपंच, मुन्नवर खान, वेलाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसी प्रकार डोडुआ ग्राम पंचायत सरपंच गिरिजा कुंवर, शिवगंज काॅ. आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष भवानीसिंह देवडा ने विधायक संयम लोढा के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्न्त करने, आशापुरा मंदिर तक सडक निर्माण तथा स्कूल को क्रमोन्नत करने के साथ अन्य विषयों की मंजूरी दिलाने की मांग रखी जिस पर मंत्री ने उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए अपने स्तर पर तुरन्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया। विधायक संयम लोढा ने भी इन कार्यो के लिए मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक संयम लोढ़ा ने पावापुरी गोशाला का अवलोकन किया
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादीलाल जी मीणा ने पावापुरी गोशाला का अवलोकन किया व गोवंश को लड्डू व गुड़ खिलाया । मंत्री ने 6 हजार से अधिक गोवंश का 23 साल से लालन पालन करने पर के पी संघवी परिवार व ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीवदया का एक अदभुत कार्य है । उन्होंने तीर्थ के संचालन व आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली और कहा कि ये परिसर एक स्वर्ग जैसा है । पानी चारे व घास के बारे में जानकारी ली । उनके साथ विधायक संयम लोढा व जिला कलक्टर कलक्टर डॉ भंवरलाल भी थे ।