सिरोही। क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने कहा कि मंजूदेवी पत्नी स्व. आशाराम मेघवाल निवासी मांडवाडा को मृत बताकर करीब 2 वर्ष से विधवा पेंशन बंद हो गई। जिसका अभी तक तकनीकी कारणों से समाधान नहीं हो पाया है।
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड की अध्यक्षता में कलैक्ट्री सभगार में आयोजित की गई।
बैठक में कुल 12 प्रकरण विचारार्थ प्रस्तुत किए गए जिसमें से 03 प्रकरण यथा नामांकरण दर्ज होने से , 7 वें वेतनमान स्थितिकरण करने एवं सिलिकोसिस पीडित की सहायता राशि मिल जाने से निस्तारित किए गए।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने कहा कि मंजूदेवी पत्नी स्व. आशाराम मेघवाल निवासी मांडवाडा को मृत बताकर करीब 2 वर्ष से विधवा पेंशन बंद हो गई। जिसका अभी तक तकनीकी कारणों से समाधान नहीं हो पाया है। विधायक ने इस पर नाराजगी व्यक्त की एवं जिले में 2800 प्रकरण शेष होना बताया जिनमें भौतिक सत्यापन एवं अन्य तकनीकी कारणों से लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है। जिस पर अति. कलक्टर ने बताया कि यह समस्त प्रकरण विकास अधिकारी एवं निकाय के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन के लिए भेजा गया है, जिसका 7 दिवस में सत्यापन कर पेंशन प्रारंभ करवा दी जाएगी।
विधायक लोढा ने पिंडवाडा में प्रतिबंधित भूमि में नियम विरूद्व पट्टा जारी करने के प्रकरण में चर्चा के दौरान कहा कि जिले की समस्त निकायों की निगरानी संबंधित सक्षम अधिकारी को भिजवाए ताकि उनका निस्तारण हो सके। जसीदेवी निवासी डेरना के मनरेगा प्रकरण में श्रमिक भुगतान विलम्ब के लिए नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाने को कहा।
कैलाश खंडेलवाल सुरपगला के प्रकरण में गलत भूमि रूपातंरण से नामांतकरण नहीं होने पर पिछली बैठक में दिए गए निर्देश में आंशिक नामांतकरण दर्ज करने का मार्गदर्शन देने के उपरांत भी नामांतकरण दर्ज नहीं करने से संबंधित उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के विरूद्ध कार्यवाही के लिए कहा गया। इसी प्रकार जावाल प्रकरण में गोचर भूमि में नियम विरूद्ध जारी किए गए 57 पट्टों को निरस्त करने के लिए निगरानी पेश करने के लिए राजस्व अधिकारी के साथ सहायक विकास अधिकारी के द्वारा निगरानी तैयार करने के लिए कहा।
बैठक में विधायक संयम लोढा ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित सतर्कता समिति के प्रकरणों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए ताकि आमजन के कार्य निर्धारित समय में निस्तारित हो सके और इस समिति के प्रति विश्वास बना रहें। बैठक में जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, उपखंड अधिकारी रमेश चंद , समिति के सदस्य हेमलता शर्मा, लखमाराम कोली, हरीश राठौड, खेताराम माली एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।