रेवदर। विप्र फाउंडेशन रेवदर ने नर सेवा ही नारायण सेवा है इस अभियान के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवदर में डी-फ्रीज भेंट किया।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव अरविन्द पुरोहित ने बताया की हॉस्पिटल में कई बार डेड बॉडी दो-दो दिनों तक पड़ी रहती थी, जिससे डी-फ्रीज़ की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा फंड एकत्रित कर करीब साठ हजार की लागत से डी-फ्रीज़ क्रय कर रेवदर सामुदायिक हॉस्पिटल में डॉ. मुकेश मीणा एवं डॉ. नरेश मेघवाल को सुपुर्द किया। विप्र फाउंडेशन के जिला-उपाध्यक्ष पुखराज पालीवाल ने बताया की डी-फ्रीज़ के आने से रेवदर तहसील क्षेत्र के लोगों को इससे जुड़ी काफी सुविधा होगी।
इस दौरान विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ संरक्षक कान्तिलाल दवे, मूलाराम पुरोहित, मंछाराम पुरोहित, ओमप्रकाश पालीवाल, जिला संरक्षक प्रवीण दवे, रेवदर पटवारी अजय जोशी, रणछोड़ पुरोहित, गोपाल पुरोहित, कीर्ति ओझा, झालाराम पुरोहित, कैलाश पुरोहित, कन्हैयालाल जोशी, किशोर सिंह राजपुरोहित, दिनेश जोशी, रमेश पुरोहित, कमलेश नागर, विक्रम दवे, जीतेन्द्र पुरोहित, आयुर्वेदिक औषधालय के कंपाउंडर रेवाशंकर पुरोहित, रमेश जोशी, प्रकाश जोशी सहित विप्र फाउंडेशन के कई कार्यकर्त्ता व सामुदायिक हॉस्पिटल रेवदर का स्टॉफ रहा मौजूद।