सिरोही। समस्त निर्माण कार्योे का मौके पर भौतिक सत्यापन कर रिकाॅर्ड/माप पुस्तिका (एम.बी.) से मिलान कर अन्तर को रिकाॅर्ड किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त वाॅल पेन्टिग्स, मस्टररोल, स्टाॅक रजिस्टर, परिसम्पत्ति रजिस्टर, रोकड़ बही, बिल/वाउचर, जाॅब कार्ड्स, नरेगा प्रपत्र 1-13 एवं निविदा पत्रावलियों की जांच तथा मजदूरी भुगतान का प्रत्येक मजदूर से सत्यापन प्रगतिरत है। जिला सिरोही में महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मिड-डे-मील (एक विद्यालय का) तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में प्रथम एवं द्वितीय छः माही में 10 ग्राम पंचायतों में योजनान्तर्गत संचालित समस्त कार्याे एवं व्यक्तिगत लाभार्थियों का ग्राम सभा द्वारा सम्पूर्ण लेखा व सम्पादित कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किये जाने का निर्णय राज्य स्तर से लिया गया है। सामाजिक अंकेक्षण में पूर्ण, अपूर्ण व प्रगतिरत समस्त कार्यों एवं रिकाॅर्ड का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम पंचायत हेतु गठित सामाजिक अंकेक्षण समिति के द्वारा किया जा रहा है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ टी शुभमंगला ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण समिति में एक ब्लाॅक संसाधन व्यक्ति व पांच ग्राम संसाधन व्यक्ति प्रशिक्षित व्यक्तियों को समुचित संसाधनो सहित अभिनियोजित किये गये है। सामाजिक अंकेक्षण समिति द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायत, लाईन विभागों एवं अन्य कार्यकारी एजेन्सियों द्वारा योजनान्तर्गत करवाये गये एवं करवाये जा रहे कार्यो के समस्त रिकाॅर्ड एवं पत्रावलियों की जांच की जायेगी एवं समस्त निर्माण कार्योे का मौके पर भौतिक सत्यापन कर रिकाॅर्ड/माप पुस्तिका (एम.बी.) से मिलान कर अन्तर को रिकाॅर्ड किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वाॅल पेन्टिग्स, मस्टररोल, स्टाॅक रजिस्टर, परिसम्पत्ति रजिस्टर, रोकड़ बही, बिल/वाउचर, जाॅब कार्ड्स, नरेगा प्रपत्र 1-13 एवं निविदा पत्रावलियों की जांच तथा मजदूरी भुगतान का प्रत्येक मजदूर से सत्यापन प्रगतिरत है। सामाजिक अंकेक्षण समिति द्वारा मौके व रिकाॅर्ड के अनुसार जांच के निष्कर्ष अभिलिखित करते हुए अंकेक्षण रिपोर्ट तैयार की जाकर आयोजित ग्राम सभा में पढकर सुनाई जाएगी।
इस विशेष ग्राम सभा की विडियोग्राफी भी की जाएगी। ग्राम सभा सदस्यों की प्रतिक्रिया, शिकायतें एवं आपत्तियों को सम्मिलित करते हुए निष्कर्षों को ग्राम सभा के कार्यवाही विवरण में ग्राम विकास अधिकारी पदेन सचिव द्वारा अभिलिखित किया जाएगा। पारदर्शी एवं प्रभावी सामाजिक अंकेक्षण कार्रवाई तथा ग्राम सभाओं के सफल आयोजन हेतु जन प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जानी है।
इस हेतु जिला सिरोही की पंचायत समिति सिरोही की बालदा व बरलुट ग्राम पंचायतों में, पंचायत समिति शिवगंज की आल्पा व अन्दौर ग्राम पंचायतों में, पंचायत समिति रेवदर की बांट व भटाणा ग्राम पंचायतों में, पंचायत समिति पिण्डवाडा की अचपुरा व आदर्श ग्राम पंचायतों में एवं पंचायत समिति आबूरोड की धामसरा व दोयतरा ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण हेतु दिनांक 19.09.2022 से 23.09.2022 तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य एवं दिनांक 24 सितम्बर 2022 (शनिवार) को ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। ग्राम सभाओं के सफल व पारदर्शितापूर्वक संचालन एवं जनता की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने कोे दृष्टिगत रखते हुए उक्त 10 ग्राम पंचायतों में नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों पर दिनांक 24.09.2022 (शनिवार) को अवकाश रखा गया है। तथा इसके स्थान पर दिनांक 29.09.2022 (गुरूवार) को श्रमिकों को कार्यों पर नियोजित किया जावेंगा। अतः संबंधित उक्त ग्राम पंचायतवासियों से अपील की जाती है कि सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम विकास में सहयोग प्रदान करावें।