रेवदर। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आज भील समाज छात्रावास भूमि, आवाडा रोड़ रेवदर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें भील समाज के पंच पटेल और युवा साथियों ने भाग लिया। जिसमें नव परगना अध्यक्ष ओटाराम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर राजा राम महाराज जीरावल द्वारा माला पहनाकर प्रकृति की पूजा की गई।
इस दौरान नव परगना सेवा समिति के सदस्य और शैलेश कुमार राणा निम्बज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में सुधार हेतु नशा मुक्ति और छात्र छात्राओं को शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। आए कई युवा साथी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाज सुधार के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान कार्यक्रम में मनरूप राणा, मफा राम मंडार, उपाध्यक्ष छगना राम,काना राम,बलवंत राणा, दलपत राणा, दुर्गेश राणा, अध्यापक कैलाश कुमार, प्रकाश कुमार,हरजी राम, कस्तूर राम लालपुरा, मोहन लाल, चंदू लाल, नारायण लाल,सोना राम, जीतू राणा, गजेश राणा जुआदरा आदि पंच पटेल सहित कई युवा उपस्थित थे।