मण्डार। बृह्माकुमारी राजयोग केंद्र मण्डार द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस(आज 31 मई) को कस्बें की मातृ शक्ति को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले वाली हानि के बारे में संदेश देकर जागरूक किया गया।
उन्होंने मातृ शक्ति को इन तम्बाकू उत्पादों से स्वयं दूर रहने एवं अपने परिवार को भी दूर रखने का संदेश दिया। साथ ही मातृ शक्ति को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई।
आज 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मण्डार में स्थित बृह्माकुमारी राजयोग केंद्र से बीके शैल बहन, बीके गुंजन बहन एवं सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर ने कस्बें में चल रहे मनरेगा कार्यस्थल पर जाकर वहां पर कार्य कर रही महिलाओं को तम्बाकू के सेवन से होने वाली हानि के बारे में संदेश दिया एवं उन्हें इससें दूर रहने की शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने तेजासर नाड़ी, हाजा नाड़ी एवं रामा नाड़ी आदि इन तीनों मनरेगा कार्यस्थल पर जाकर महिलाओं को तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।
कार्यस्थल पर कार्य कर रही महिलाओं ने भी बृह्माकुमारी की इस सुनहरी पहल का स्वागत किया।