वेलांगरी/कालन्द्री। क्षत्रिय घांची समाज श्री सांवलाजी महाराज मंदिर ट्रस्ट कमेटी सिरोही रामसीन, जावाल परगना द्वारा आयोजित वेलांगरी गांव में श्री सांवलाजी महाराज का वार्षिकोत्सव 16 जून रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर मंदिर परिसर मे विशाल पांडाल और जगह-जगह स्वागत द्वार लगवाए जा रहे है साथ मंदिर को आकर्षक फूल मालाओं और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष मोनाराम जावाल, उपाध्यक्ष हंसाराम मोहब्बत नगर व कोषाध्यक्ष हंसाराम मोहब्बत नगर ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव मे समाज के संत महात्माओ का सानिध्य व जिले के जनप्रतिनिधि व समाज के गणमान्य लोगो का आतिथ्य रहेगा। साथ ही तीनो परगनों के साथ ही प्रदेशभर से समाज बन्धु महोत्सव मे भाग लेंगे। आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए अलग-अलग कमेटी गठन कर जिम्मेदारी दी जा रही है। दो दिवसीय महोत्सव मे 15 जून शनिवार को रात्रि में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा तीन परगनो की बैठक एव आगामी मेले के चढ़ावे बोलो जाएंगे। 16 जून रविवार सुबह गणेश पूजन के साथ महाआरती ध्वजारोहण और शोभायात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात साधु-संतों, भामाशाहो व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सत्कार किया जाएगा और फिर महाप्रसादी का आयोजन होगा। महोत्सव को लेकर सांवलाजी महाराज मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। महोत्सव मे प्रदेशभर से घांची समाज के लोग भाग लेंगे।
कालन्द्री से गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश जुगनू वलदरा की खास रिपोर्ट।