सोनेला। विधायक जगसीराम कोली, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी एवं उप प्रधान उर्मिला वैष्णव ने बालिकाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल की पांच छात्राओं का 19 वर्षीय वॉलीबॉल टीम में राज्य स्तर पर चयन हुआ हैं। हाल ही में धवली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई 66वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में सर्वयोग विद्यालय की बालिकाओं की टीम उपविजेता रही थी। जिसमें राज्यस्तर पर सर्वयोग स्कूल की 5 छात्राओं का चयन हुआ है जिसमें कक्षा नवीं से अनमोल, कृतिका कंवर,कक्षा बाहरवीं से दिया जोशी,जीविका कंवर एवम लीसा पालीवाल ने उत्तम प्रदर्शन कर अपना नाम राज्य स्तर पर दर्ज कराया हैं।
ये बालिकाएं राज्यस्तर पर खेलेगी। विद्यालय की टीम में उजमा भाटी, भूमिका, योगिता खंडेलवाल और रचना इन छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। उनकी इस सफलता के लिए उनकी मेहनत के साथ-साथ परिवार जनों का साथ एवम विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण पुरोहित, डायरेक्टर हसमुख पुरोहित, प्रधानाध्यापक जी.अझहर, त्रिभुवन राणावत, प्रतीप बिष्ट, जितेंद्र सैनी और पूर्वी जैन इन सबका मार्गदर्शन एवम प्रोत्साहन मिला। धवली में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में आबूरोड-रेवदर विधायक जगसीराम कोली, रेवदर प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, उप प्रधान उर्मिला वैष्णव, प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक मगनलाल कोली, वरिष्ठ भाजपा नेता आत्माराम वैष्णव, धवली के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा उपविजेता टीम सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल को पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।