मण्डार। आज शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा रेवदर द्वारा कस्बें में स्थित परमहंस बाबा की कुटिया में कर्तव्य बोध पखवाड़े का आयोजन किया गया।
यह आयोजन उपशाखा अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में हुआ।
इस दौरान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा रेवदर के मंत्री रामनिवास ने बताया कि संगठन द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षकों को कर्तव्य का बोध करवाने के लिए कर्तव्य बोध पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पन्नालाल राव ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला वही व्याख्याता हनवंत सिंह चारण ने ज्ञान क्या है? विषय पर अपने विचार रखे। इस दौरान प्राचार्य हरीश गोमतीवाल ने विद्यालय में बालकों के व्यक्तित्व का निर्माण कर, राष्ट्रहित में कार्य करने के बारे में संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष वीरेंद्रपाल सिंह ने राम मंदिर कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने और संगठन हित में काम करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में रामोत्सव मण्डार के सदस्यों द्वारा राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पत्रक और अक्षत शिक्षकों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम पर्यवेक्षक सरप्रताप सिंह , दिनेश गुर्जर ,महेंद्र बोहरा, किशोर अवस्थी , हरिराम जीनगर ,संजय कुमार , सुरेंद्र गिरी , प्रमोद शर्मा , सुनील कुमार आदि शिक्षकगण और रामोत्सव कमेटी मण्डार के जयेश माली ,कमल सिंह , गुलाब माली और चेतन घांची आदि सदस्य मौजूद थे।