मण्डार। सरपंच परबत सिंह देवड़ा ने बताया कि आज का समय शिक्षा का समय है साथ ही उन्होंने बताया कि आज बालिकाओं को उच्च शिक्षा जरूर दिलवानी चाहिए ताकि अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकें।
कस्बे के रेबारियों का गोलुआ स्थिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सरपंच परबतसिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग रेवदर से छगनलाल रावल, आरपीमनोज जीनगर, पीईईओ मण्डार कालूराम रावल, बालिका स्कूल प्रिंसिपल करमी राम चौधरी एवं महेश अग्रवाल का भी आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में आएं अतिथियों का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा ने बताया कि आज का समय शिक्षा का समय है साथ ही उन्होंने बताया कि आज बालिकाओं को उच्च शिक्षा जरूर दिलवानी चाहिए ताकि अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकें। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किएं गए। कार्यक्रम में भामाशाह बेसराराम,जोमाराम,प्रेमाराम देवासी का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अजित कुमार शानदार मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में महेंद्र राव, वचना राम गवारिया, अशोक कुमार,मणि सोलंकी, फिरोज भाटी,सोनम बाला, अकवीर कौर सहित कई स्टाफ सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे। विद्यालय के संस्था प्रधान परेश गर्ग द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय की कुछ समस्याओं को भी पेश किया गया।