जयपुर। सोनेला में स्थित सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हसमुख भाई राजपुरोहित को जयपुर में शिक्षा क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं एक उभरते शिक्षा नायक का पुरस्कार प्रदान किया गया।
शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता हैं। इसको लेकर सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला के प्रवीण भाई राजपुरोहित एवं समस्त स्टाफ ने बताया कि यह क्षण हमारे लिए बहुत ऐतिहासिक है। सभी ने हसमुख भाई राजपुरोहित को एक दिल से पूरे सर्वयोग स्कूल परिवार की ओर से बधाई दी।
उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए जश्न मनाने का समय है। एजुकेशन ग्रोथ नेटवर्क ग्रुप की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में महान उपलब्धि हासिल करने पर इनको जयपुर में सम्मानित किया गया। गांवों का संगी न्यूज़ की तरफ से भी बधाई।