मण्डार। भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को मण्डार कस्बें में विप्र समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रातः 9 बजे मुख्य बाजार में स्थित महालक्ष्मी जी मंदिर से गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई जो कि तीन रास्ता होते हुए सोरड़ा रोड पर स्थित लीलाधरी नगर पहुंची। जहां पर साधु, संतों, भामाशाहों एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में आए साधु, संतों का वंदन कर माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वही अन्य अतिथियों एवं पत्रकारों का भी फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही भगवान परशुरामजी की शानदार तस्वीर भेंट की गई। आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के साथ-साथ पड़ोसी राज्य गुजरात से भी विप्र बंधुओं ने भाग लिया।
विप्र फाउंडेशन के 14 वें स्थापना दिवस को लेकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज आयोजित कार्यक्रम में साधु,संतों का सानिध्य भी प्राप्त हुआ, जिसमें विजययोगीजी महाराज गंगाधाम वासाड़ा, कांति दास जी महाराज रामजी कुटिया रेवदर, तीर्था नंद जी महाराज खांड देवल, आनंद दास जी महाराज भटाणा, महंत श्री संदीप दास जी महाराज अमीरगढ़ आदि साधु संतों का पावन सानिध्य रहा।
अतिथियों के रूप में भामाशाह एवं गौभक्त प्रतापभाई पुरोहित जेतपुरा, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा,मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल माली, मंछाराम पुरोहित रेवदर, कांतिलाल दवे रेवदर, हंसाराम पुरोहित वासाड़ा, नरोत्तम अवस्थी आदि का भी आतिथ्य रहा।
गौरतलब है कि भगवान परशुरामजी सनातन समाज के आराध्य भगवान विष्णु के छठे अवतार मानें जाते हैं।भगवान परशुरामजी सामाजिक समरसता एवं सनातन धर्म में शास्त्र एवं शस्त्र दोनों विद्या के जनक मानें जाते हैं। कार्यक्रम में भामाशाह बलवंत भाई पुरोहित द्वारा महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विप्र समाज के कांतिलाल जोशी, महेंद्र बोहरा, देवाराम रावल, दीपक बोहरा, गंगाशंकर बोहरा, सतीश जोशी, श्रीकांत चूलेट, दुर्गेश वैष्णव, हसमुख रावल फौजाराम रावल, छगनलाल रावल सहित कई जागरूक लोगों ने सहयोग किया। आयोजित कार्यक्रम में छगनलाल रावल मगरीवाड़ा द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति रेवदर उप प्रधान उर्मिला वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य प्रभावती जोशी मगरीवाड़ा, सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला के चेयरमैन प्रवीण भाई पुरोहित, थानाराम पुरोहित, गणपत भाई जोशी मगरीवाड़ा,करसन भाई पंचाल, प्रकाशराज रावल जीरावल, अरविंद पुरोहित रेवदर, आत्माराम वैष्णव रेवदर, प्रवीण दवे, हरीश पुरोहित रेवदर, विक्रम रावल, कैलाश जोशी, जितेंद्र जोशी, ललित श्रीमाली, ओमप्रकाश जोशी, बाबूलाल जोशी, गणपत भाई जोशी वरमाण, सुरेश जोशी, जतिन कुमार, नितिन,वगताराम पुरोहित, वसनाराम पुरोहित सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।