जेतावाडा। भगवान श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जेतावाडा के श्रीजागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में गांव के सभी रामभक्तों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। गांव के सभी नागरिकों के लिए यह एक ऐतिहासिक एवं सौभाग्यशाली दिन था।
इस दौरान करीब 2100 दीपक प्रज्वलित किए गए एवं रात 8 बजे जय श्रीराम के नाम निर्माण हेतु मानव शृंखला बनाई गई।
आयोजित कार्यक्रम में लगभग 4000 लोगों ने धर्म लाभ लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह गांव में विशाल शोभायात्रा निकाली गई साथ एलईडी टीवी के माध्यम से प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में रामभक्तों के लिए भोजन-प्रसादी का आयोजन भी किया गया। साथ ही शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजित सम्पूर्ण कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में सर्वोदय पब्लिक स्कूल के भैया-बहनों एवं विद्यालय के अध्यापको के द्वारा भी भाग लिया गया।
शोभायात्रा में राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न-हनुमान-गुरु वशिष्ठ-माता कौशल्या-सुमित्रा और कैकेयी आदि की झांकी भी साथ में चली। इस दौरान 151 बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में भाग लिया। श्रीजागेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में विद्यालय के भैया-बहन जिन्होंने राम की झांकी प्रस्तुत की थी उनके द्वारा ही राम कथा का बेहतरीन नाटक मंचन भी किया गया।