जेतावाडा। विद्या भारती द्वारा जेतावाडा गांव में आदर्श विद्या मंदिर के विद्यालय का आज उद्घाटन किया गया। इस दौरान श्री जागेश्वर जी महादेव मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्री श्री 1008 विजययोगीजी महाराज वासाड़ा का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ।
वही कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, जेतावाडा सरपंच शांतिलाल भाट, लकाराम चौधरी जिला सचिव आदर्श शिक्षा समिति सिरोही, शंकरलाल पटेल सिरोही, कैलाश जोशी आदि का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम के पूर्व राज्यमंत्री ने श्री जागेश्वर जी महादेव मंदिर में महादेव के दर्शन का लाभ प्राप्त किया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विजययोगीजी महाराज वासाड़ा द्वारा भारतीय संस्कृति, गुरुकुल शिक्षा पर काफी विस्तृत प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने विद्या भारती के बारे में जानकारी दी एवं राज्य सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान कार्यक्रम में पाताराम चौधरी जेतावाडा, दिनेश कुमार चौधरी जेतावाडा, जयंतीलाल देवासी, हसमुख देवासी, कानाराम चौधरी, सुजानसिंह देवड़ा, उपसरपंच नारायण सिंह बीका जेतावाडा, नानजीराम देवासी, हमीरा राम देवासी, राजू भाई, नरसी भाई, भावेश भाई, गणपत सिंह निम्बोडा, आत्माराम वैष्णव, नगाराम चौधरी, छगनलाल कोली सरपंच रायपुर, खंगार सिंह देवड़ा, अजयपाल राव, छगनलाल कोली पीथापुरा, नटवरलाल कोली पीथापुरा,रमेश कुमार चौधरी, चंदनसिंह, रणजीत सिंह, तगतसिंह, हितेश जैन, अमृत सैन, केहराराम पुरोहित, गणपत जोशी, गमना राम प्रजापत, कैलाश चौधरी, अमराराम चौधरी, लेहराराम भाट सरपंच सोरड़ा, शांतिलाल चौधरी सोरड़ा सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, सीबीईओ पूनम सिंह सोलंकी, नायब तहसीलदार आसूराम नायक, मण्डार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण गोयल सहित कई सरकारी कार्मिक मौजूद थे।