कालंद्री। आज एक तरफ शनिवार एवं एक तरफ भगवान श्री शनिदेव के श्री शनिधाम मंदिर कालंद्री के वार्षिकोत्सव का अनूठा संगम देखने को मिला।
घांची समाज रामसीन परगना द्वारा श्री शनिधाम मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आज शनिवार 4 जून को आयोजन किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम में हर वार्षिकोत्सव से भी दुगनी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला देखने को मिला। आयोजित कार्यक्रम में हर समाज के भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संत रामस्वरूप शास्त्री जी महाराज सहित कई साधु संतों का आशीर्वाद रहा। कार्यक्रम में सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, सिरोही प्रधान हसमुख भाई मेघवाल ,कालंद्री सरपंच महीपालसिंह देवड़ा आदि का आतिथ्य रहा।
विधायक संयम लोढ़ा ने घांची समाज को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज से 21 वर्ष पहले मैने ही इस जमीन को खुद आकर देखा था उस समय आपके समरथा राम जी, घांची समाज कालन्द्री के अध्यक्ष हुआ करते थे। हमनें शनिधाम कालन्द्री, घांची समाज को यह भूमि सरकार से बिल्कुल मुफ्त में दिलवाई थी। आज आप लोगों की सबकी मेहनत एवं आपके बुजुर्गों के पुण्य से यह जगह एक बड़े धाम में बदल गयी हैं।
मैने घांची समाज के लोगो को हमेशा आगे आने का मौका दिया है एवं आगे लाने का प्रयास किया है। मैने ही आपके समाज के अन्ना राम बोराणा को निर्दलीय जिला प्रमुख बनाया था। मैंने ही आपके छगनलाल सोलंकी को रेवदर में प्रधान बनाया था। हमनें ही आपकें समाज के व्यक्ति वर्ज़िंग राम जी घांची को शिवगंज नगरपालिका में चेयरमैन बनाया है। मैं आपका ही हूँ, आपका ही रहूंगा, बस आपका आशीर्वाद रहे।
इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी कहा कि आज आपके समाज का व्यक्ति नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में डंका बजा रहा हैं। हम भी उनके कारण ही आज इस स्थान पर है। कार्यक्रम में प्रधान हसमुख मेघवाल ने बालिका शिक्षा पर काफी जोर दिया।
आयोजित श्री शनिधाम मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, मैडल, बैग एवं नोटबुक प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम में आए साधु संतों का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। आए अतिथियों का फूल माला पहनाकर, साफ़ा पहनाकर एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान श्री शनिधाम मंदिर कालंद्री के अध्यक्ष हरजीभाई मोहब्बतनगर एवं उनकी टीम द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने पूरी टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कल 3 जून को शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आज सुबह अमर ध्वजारोहण के लाभार्थी परिवार भीखाजी गहलोत परिवार के सभी सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सुबह श्री शनिधाम मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो कालंद्री गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में समाजबंधुओं ने जमकर धार्मिक गानों पर नृत्य किया।
कार्यक्रम में सुरेश जुगनू वलदरा द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया एवं कहा कि समाज लड़कों के साथ लड़कियों को भी उच्च शिक्षा प्रदान करावें। कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री हेमलता शर्मा, प्रकाश प्रजापत, रतन माली, फुंगणी सरपंच नैन सिंह राजपुरोहित एवं घांची समाज के हर गांव से आए समाज प्रतिनिधि मौजूद थे।