सिरोही। विधायक संयम लोढा ने कहा कि चिकित्सालय विश्वास पर चलते है, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा कर्मियों को उर्जावान रहते हुए ऐसी सुविधाए व संयमित व्यवहार अपनाना चाहिए , जिससे आने वाले रोगियों में विश्वास में बढोतरी हों।
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सिरोही की बैठक जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल एंव विधायक संयम लोढा के सानिध्य में कलैक्ट्री सभागार में सम्पन्न हुई। विधायक संयम लोढा ने कहा कि चिकित्सालय विश्वास पर चलते है, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा कर्मियों को उर्जावान रहते हुए ऐसी सुविधाए व संयमित व्यवहार अपनाना चाहिए , जिससे आने वाले रोगियों में विश्वास में बढोतरी हों। उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार से जिले के समस्त चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपलब्धता आवश्यक रूप से हों, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जहां चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो वहां तत्काल रूप से यूटीबी बैच पर चिकित्सको को लगाया जाए , जिससे ग्रामीण जनों को आवश्यक सेवाएं मुहैया हो सके।
विधायक संयम लोढा ने जिला कलक्टर से चर्चा करते हुए पीएचसी एवं सीएचसी के भूमि आवंटन के संबंध में जानकारी ली ।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने कहा कि जिले में जिला स्तर के जो चिकित्सालय का दर्जा प्राप्त है, उनमें नोमर्स के अनुरूप सुविधाएं होनी चाहिए तथा संसाधनों के लिए पत्र व्यवहार किए जाए तथा इसकी सतत माॅनेटरिंग की जाए।
बैठक में जिला चिकित्सालय की विभिन्न समस्याओं एवं निराकरण पर विचार-विमर्श हुआ। जिसमें मुख्यतः पार्किग व्यवस्था,ऑक्सीजन प्लाट का संचालन, सीसीटीवी कैमरा, घुटना एवं प्रत्यारोपण आपरेशन, मेडिकल काॅलेज से सारणेश्वर जी तक अन्दरूणी कच्चे रास्ते का डामरीकरण, ट्रोमा सेंटर के आॅपरेशन थेयटर कार्य आदि चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढीकरण किए जाने के क्रम में विमर्श हुआ। संस्थान में फेको मशीन की नितांत आवश्यकता पर विमर्श हुआ चूंकि फेको मशीन से नेत्र आॅपरेशन किए जाते है, जो कि जिला स्तर के चिकित्सालय में आने वाले नेत्र आॅपरेशन रोगियों हेतु नितांत आवश्यक है। फेको मशीन की अनुमानित लागत करीब 40 लाख बताने पर विधायक संयम लोढा ने सोसायटी सदस्य राजूभाई रावल को रोटरी क्लब से अनुदान किए जाने के लिए प्रेरित किया जिस पर यह सहमति हुई कि मशीन की कुल लागत का 30 प्रतिशत विधायक मद कोष से संयम लोढा ने घोषणा की एवं अवशेष राशि रोटरी क्लब द्वारा अनुदानित किया जाएगा।
बैठक का संचालन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ ए.के. मौर्य द्वारा किया जाकर प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में जोधपुर जोन के संयुक्त निदेशक राजेश्वर प्रसाद , डाॅ विरेन्द्र महात्मा, डाॅ. निहाल सिंह मीणा समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।