मण्डार। भारतरत्न, संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज कस्बे के रणवीर कम्युनिकेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर ने बताया कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, ओजस्वी लेखक ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन।
संविधान निर्माण से लेकर समाज उत्थान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के द्वारा दिया गया अविस्मरणीय योगदान सदैव यादगार एवं वंदनीय रहेगा। इस पर करसन भाई पंचाल आसुराम लूनिया, बाबूलाल मेघवाल, महेश कुमार मेघवाल, वार्ड पच शंकरलाल घांची, परेश कुमार पंचाल, चंदूलाल अग्रवाल, धनाराम मेघवाल, मोडाराम बुनकर, नगाराम भाट, नरसी राम देवासी, अशोक कुमार जोशी समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।