मण्डार। रात-रातभर मैं इसलिए जागता हूँ क्योंकि मेरा समाज सो रहा है! संविधान निर्माता, भारत रत्न- डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर मण्डार में हुआ शानदार कार्यक्रम का आयोजन।
आज कस्बें में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर पूरे गांव में बहुत ही बड़ी रैली निकाली गई। इस रैली में गांव के प्रथम नागरिक, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा से लेकर बुजुर्ग महिला, पुरूष, बच्चें, युवा, दिव्यांग तक शामिल थे। आज की रैली बहुत ही उम्दा रैली थी। जिसमें हर वर्ग का व्यक्ति बाबा साहेब अंबेडकर को याद करने के लिए शामिल हुआ था। रैली में बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर एक खुली जीप में विराजमान की हुई थी। हर गली-मोहल्ले से निकलते समय लोगों ने उन्हें नमन कर पुष्प वर्षा की। रैली में इस दौरान मण्डार सहित आसपास के कई गांवों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, भलाराम चौधरी, रणजीत कुमार जीनगर, शहजाद भाटी, वार्ड पंच शंकरलाल घांची, नीलेश मेघवाल, हितेश डाबी, सचिन, कांतिलाल बुनकर, समरथमल बुनकर, रमेश कुमार, लवजीराम, जयंतीलाल, दिनेश कुमार कोली, पंचायत समिति सदस्य प्रागाराम कोली, अनिल जीनगर, मुकेश कुमार जीनगर, रमेश जीनगर सहित सैकड़ों ग्रामीण रैली में शामिल थे।
इस दौरान मण्डार थाने से पुलिस हैड कांस्टेबल गणेशराम, नारायण लाल, श्रवण सिंह, चुन्नीलाल सहित कई पुलिस स्टाफ ने रैली में व्यवस्था को संभाला। वही विद्युत विभाग के कार्मिकों ने विद्युत व्यवस्था को संभाला उन्होंने ढीले तारों को ठीक किया एवं विद्युत कटौती कर दी रैली के दौरान ताकि कोई दुर्घटना आदि नहीं हो। आज बहुत ही उम्दा तरीकें से बाबा साहेब की याद में रैली का आयोजन किया गया।