मण्डार। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव गुरुवार को लीलाधरी महादेव की नगरी मण्डार में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में राष्ट्रीयता के साथ-साथ आराध्य देव के प्रति अटूट आस्था,श्रद्धा के भावों का इजहार करते हुए समग्र सनातन संस्कृति का संदेश दिया गया।
शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और गांव की सड़कें केसरिया रंग में रंगी नजर आई। कार्यक्रम में श्री विजययोगीजी महाराज का सानिध्य रहा। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक जगसीराम कोली, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, संघ के पूर्व जिला प्रचारक रामावतार शर्मा, रणजीत सिंह परिहार, कुलदीप मेघवाल रामपुरा, जगदीश सोलंकी, उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, देवाराम देवासी, मावाराम चौधरी, छगन रावल, दिनेश चौधरी जेतावाड़ा, भलाराम चौधरी, कालूराम, चेतन सैन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
मुस्लिम समाज के जागरूक लोगों ने पुष्प वर्षा कर एवं शीतल जल पिलाकर दिया सद्भावना का संदेश
इस दौरान मुस्लिम समाज से कांग्रेस नेता इब्राहिम भाटी, शिक्षक अशरफ असगरी, कांग्रेस नेता शकूर भाटी, इम्तियाज भाटी, वसीम सोढ़ा, अल्ताफ सोढ़ा, याकूब भाटी,मुनीर खान आदि लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की एवं शीतल जल पिलाया। जिसकी रेवदर पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा एवं ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
जगह-जगह शर्बत और शीतल जल पिलाकर ग्रामीणों ने सेवा की साथ ही पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन
शोभायात्रा के रास्ते में चौराहों पर जगह-जगह ग्रामवासियों, व्यापारियों और कई समाज बंधुओं द्वारा शीतल पेयजल और शरबत पिलाकर सेवा की साथ ही पुष्प वर्षा कर अभिनंदन भी किया।
पूरे गांव में केसरिया लहराया
संपूर्ण आयोजन के दौरान केवल भगवा रंग ही दिखाई दिया। युवा वर्ग सहित छोटे बड़े , सभी केसरिया साफा बांधकर गले में भगवा दुपट्टा धारण किए शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। हाथों और वाहनों पर भगवा ध्वज ही भगवा ध्वज लहराते रहे।
ऐतिहासिक आयोजन को मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे –
एक और जहां पूरे कार्यक्रम पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी वही गांव का हर व्यक्ति अपने अपने मोबाइल से इस अद्भुत विहंगम नजारे को अपने कैमरे में कैद करते दिखाई दिया।
इस दौरान मण्डार पुलिस ने रेवदर पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा और मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को अच्छे तरीकें से संभाला।