सिरोही। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि इस सप्ताह के अन्तर्गत एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का एक साथ शुभारम्भ करेंगे।
जिसमें वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना, बंद पेंशनों को चालू करना, वृद्ध व्यक्तियों का सम्मान।
02 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस के तहत प्रभात फेरी, रामधुन/सर्वप्रार्थना सभा, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्ठी, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की तकनीकी खराबी का निवारण, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभागीय छात्रावासों में विशेष सफाई अभियान, एस.सी./एस.टी. अत्याचार के लंबित प्रकरणों को निस्तारण करना, स्वच्छकर बस्तियों की साफ-सफाई करवाया जाना।
03 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के तहत जिला कारागृह के बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों को प्रचालित नियमों के अन्तर्गत परिवार जनों से मिलवाना, पालनहार योजना के लाभ के पात्र व्यक्तियों के प्रकरण तैयार करना, भिक्षावृति मुक्ति के लिए कार्य योजना तैयार एवं पुनर्वास करना।
04 अक्टूबर को बाल दिवस के तहत निराश्रित बालकों के लिए सभ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध कराना, निराश्रित बालगृहों का निरीक्षण एवं जन प्रतिनिधियों का दौरा कर समाज सुधार के लिए सुझाव आमंत्रित करना, बाल गृह एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान, कमजोर वर्ग की कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके लगाना, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के छात्रावासों के छात्रों की स्वास्थ्य जांच करवाना।
05 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस के तहत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण (समस्त) आंगनवाड़ी केन्द्र सम्पूर्ण जिला, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों आरएसएलडीसी के पैनल की संस्थाओं/स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रारम्भ करना, भामाशाह योजना अनतर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोड़ना, महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी, बेटी बचाओं एवं बेटी बढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन करवाना।
06 अक्टूबर को जन चेतना दिवस के तहत छुडाये गये बंधुआ मजदुरों के पुनर्वास एवं ऋण स्वीकृत करवारा, स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर विचार संगोष्ठी तथा रैली, भिखारियों की धरपकड़ तथा पुनर्वास करना, सामाजिक कुरीतियों दहेज, बालविवाह, पर्दा-प्रथा, मृत्यु-भोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, बच्चों की नशे के प्रति जागरूकता अभियान, नशामुक्ति के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता/सेमिनार का आयोजन करवाना तथा
07 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन के तहत विशेष योग्यजन केन्द्रों पर सम्पर्क सभा करना, विशेष योग्यजनों के लिए स्वरोजगार के लिए कैम्प एवं उपकरण वितरण, विशेष योग्यजनों के पेंशन स्वीकृत करना, विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियों एवं विशेष विद्यालयों के माध्यम से शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम करना तथा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।