रेवदर/सिरोही। किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु स्थाई समाधान करने के उद्देश्य से माही बजाज सागर में जालौर व सिरोही जिले के हक के पानी को किसानों को उपलब्ध करवाने की योजना को वर्तमान में होने वाले बजट में में शामिल करने की मांग रखी गई। साथ ही किसानों ने ज्ञापन में बताया कि किसानों को सोरडा 33 केवी ट्रांसफॉर्मर जो स्वीकृत हो गया है उसे तुरन्त कार्यवाही करते हुए उपलब्ध कराया जावे।
भारतीय किसान संघ जिला सिरोही जिले कि मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी कि अध्यक्षता में हुई।
जिसमें जिले के प्रभारी सोमाराम चौधरी रानीवाडा, नरेंद्र सिंह का मार्गदर्शन रहा। बैठक में किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल को एक ज्ञापन सौपा जिसमें किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु स्थाई समाधान करने के उद्देश्य से माही बजाज सागर में जालौर व सिरोही जिले के हक के पानी को किसानों को उपलब्ध करवाने की योजना को वर्तमान में होने वाले बजट में में शामिल करने की मांग रखी। साथ ही किसानों ने ज्ञापन में बताया कि किसानों को सोरडा 33 केवी ट्रांसफॉर्मर जो स्वीकृत हो गया है उसे तुरन्त कार्यवाही करते हुए उपलब्ध कराया जावे।
वही जेतावाड़ा ग्राम पंचायत के वासाडा गांव से गुजरात बोर्डर पर स्थित गुजरात के गांव गुंदरी तक सडक का डामरीकरण करवाने के संबंध में भी मांग रखी।
साथ ही सरुपगंज में बन्द पडी कृषि उपज मंडी को किसानों के हितार्थ पुनः शुरू करवाया जाने सहित ऐसी किसानों कि विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। सिरोही जिले में कलक्टर डॉ भंवरलाल चौधरी के सिरोही जिले का पदभार ग्रहण करने पर भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस दौरान जिला मंत्री नाथुराम लौहार ,जिला कोषाध्यक्ष केसाराम पुरोहित,जिला जैविक प्रमुख केहरा भाई पुरोहित, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रताप पुरोहित, सिरोही तहसील अध्यक्ष रामसिंह सिंदल,सरुपगंज तहसील अध्यक्ष देवाराम हिरागर सहित कई किसान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।