कालन्द्री। विप्र फाउंडेशन सिरोही के जिला उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पुरोहित जुगनू वलदरा ने कालन्द्री उपतहसील कार्यालय में उपतहसीलदार शम्भुसिंह सोलंकी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौपा।
उन्होंने ज्ञापन में सरतरा ग्राम पंचायत के सरतरा गांव में व्याप्त मूलभूत जन समस्याओं के समाधान करवाने की मांग रखी।
ज्ञापन में बताया कि सरतरा गांव मे पेयजल समस्या है और लोग दूर दराज से पानी लाकर पीने को मजबूर है इसलिए जल जीवन मिशन जेजेएम योजना के अन्तर्गत सरतरा गांव में पानी की टंकी निर्माण करवाकर घर-घर नल कनेक्शन दिलवाने की मांग की। साथ ही गांव में एक भी बड़ा सार्वजनिक भवन नहीं है और गर्मी व बरसात के समय में ग्रामीणो को सार्वजनिक धार्मिक, सामाजिक आयोजन में भारी मुसीबत झेलनी पडती और इसके लिए गांव में सार्वजनिक सामुदायिक सभा भवन निर्माण करने की मांग रखी। साथ ही गांव में स्थित ग्राम पंचायत की एकमात्र राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल है और फिलहाल सिर्फ कला वर्ग ही संचालित है इसलिए सरतरा गांव के विद्यालय में विज्ञान व वाणिज्यिक वर्ग भी संचालित करने की मांग रखी। जिससे स्थानीय छात्रों को नजदीक ही लाभ मिल सकेगा। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जुगनू वलदरा ने ज्ञापन कि प्रति राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिला कलक्टर सिरोही व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ जिला परिषद सिरोही को भेजकर सरतरा गांव की उक्त जन समस्याओं का जल्द समाधान करवाने की मांग रखी।