मण्डार। अब पानी की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा। मण्डार के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे बनने वाली साढ़े तीन लाख लीटर पानी की टंकी का आज शुभ मुहूर्त में सरपंच परबत सिंह देवड़ा एवं जेईएन जलदाय विभाग खुशीराम मीणा ने शिलान्यास किया।
पंडित हितेश अवस्थी द्वारा भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया। सरपंच परबत सिंह एवं जेईएन खुशीराम मीणा के अनुसार इस पानी की टंकी के बन जाने के बाद पादर रोड, मेघवाल, रावल वास,गवारिया वास एवं ठाकोर वास आदि में निवास करने वाले लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी।
इस क्षेत्र में पानी की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान हो जाएगा।
आज गवारिया समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम में सरपंच परबत सिंह का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। गवारिया समाज ने खुशी जताई कि सरपंच द्वारा उनकी पीने के पानी की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि साढ़े तीन लाख लीटर पानी की टंकी के बन जाने से अब पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।
इस दौरान उन्होंने कुछ अपनी मांगें भी रखी जिस पर सरपंच परबत सिंह ने जल्द ही शेष मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रागाराम कोली, जयंतीलाल कलबी, गांवों का संगी संपादक गोविन्द कुमार, वीराराम गवारिया आदि मौजूद थे।
इसी क्रम में आज कलबी समाज के एक कृषि फार्म हाउस पर कुलदेवी ब्राह्मणी माताजी, गोगाजी एवं वीर बावसी की मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, उपसरपंच देवीसिंह, गांवों का संगी संपादक गोविन्द कुमार ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।
इस दौरान किसानों ने सरपंच परबत सिंह का गांव में अच्छे कार्य करवाने हेतु आभार व्यक्त किया।
साथ ही कुछ रास्तों की समस्या के संबंध में बताया, जिस पर सरपंच परबत सिंह ने जल्द ही कई वर्षों से बंद रास्तों को समझाइश कर खुलवाने का आश्वासन दिया।