सोनेला। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला के छात्र वीरेंद्र पुत्र हनवंतसिंह आशिया ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली क्लेट(CLAT) कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी सामान्य विधि(लॉ) प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर पहले ही प्रयास में सामान्य कैटेगरी में 105वीं रैंक एवं ओबीसी कैटेगरी में 7वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय,गांव, परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया।
सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल के संचालक प्रवीण भाई पुरोहित एवं हसमुख भाई पुरोहित ने इनकी सफलता पर काफी खुशी व्यक्त की एवं उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वही विद्यालय में वीरेंद्र आशिया का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया एवं मिठाई खिलाकर कर मुंह भी मीठा किया गया।