सोनेला। फेमस कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल के कलाकार आत्माराम तुकाराम भिड़े उर्फ मंदार चांदवाडकर ने सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन उड़ान में लिया भाग।
विद्यालय की 9वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही जो कि बड़े ही गौरव का विषय रहा। शाम को आयोजित उड़ान कार्यक्रम में विद्यालय के बड़े बच्चों के साथ-साथ नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भी कार्यक्रम में जमकर जान फूंक दी थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का गुलदस्ता भेंट कर एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। आयोजित उड़ान कार्यक्रम में ऊंची सोच को बरकरार रखते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें बालिका शिक्षा, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, देशभक्ति से भरपूर एवं सांस्कृतिक एकता जैसे विषयों को लेकर नाटक, गीत, नृत्य, पिरामिड कार्यक्रमों की शानदार जानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध राजस्थानी कालबेलिया नृत्य एवं गुजराती गरबा नृत्य ने तो कार्यक्रम में शमा ही बांध लिया था। कार्यक्रम में शिक्षाप्रद नाटकों एवं कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के तीन स्टूडेंट्स का लॉटरी से चयन भी किया गया जिन्हें पुरस्कृत किया गया। आत्माराम तुकाराम भिड़े को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में मण्डार के साथ-साथ रेवदर, बड़गांव, गुजरात, रानीवाड़ा, सोनेला,मालीपुरा सहित करीब दो दर्जन गांवों से लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्माराम तुकाराम भिड़े उर्फ मंदार चाँदवाड़कर ने कहा कि मुझें यह सर्वयोग स्कूल बहुत ही अच्छा लगा साथ ही यहाँ आकर मुझें काफी अच्छी अनुभूति भी हुई हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ पास ही मेरे नाम की स्पेलिंग वाला गांव मंदार(मण्डार) है और प्रवीण भाई एवं हसमुख भाई द्वारा मुंबई में जो मिठाई दी गई माधवी की मिठाई इन सबमें कोई तो संयोग हैं। उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम के संबंध में कहा कि जल्द ही उसमें कुछ नया बदलाव होगा। पत्रकार पोपट लाल की शादी भी हो सकती हैं।
आयोजित कार्यक्रम में रेवदर मुंसिफ मजिस्ट्रेट श्वेता परमार, बजरंग ग्राम सेवा सहकारी समिति मगरीवाड़ा अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह देवड़ा रोहुआ, महावीर सिंह देवड़ा मण्डार,सोनेला सरपंच पीराराम मेघवाल, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा,राजीव अरोड़ा, अनिल शर्मा, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, भेरूगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, वरमाण पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, मफतलाल बुनकर, हसमुख रावल, नीलेश अग्रवाल, नरेंद्र टांक, हनवंतसिंह, आसूराम नायक, कुलदीप शर्मा, मुकेश जीनगर, हरीश पुरोहित,अरविंद पुरोहित, कमलेश पुरोहित, परेश कुमार, पूरण राव सहित हजारों ग्रामीण एवं अभिभावक मौजूद थे। सर्वयोग स्कूल के चेयरमैन प्रवीण कुमार पुरोहित, सेक्रेटरी हसमुख भाई पुरोहित, संरक्षक बाबूभाई पुरोहित, प्रिंसिपल नेहा सोलंकी, प्रतीप सिंह बिष्ट, त्रिभुवन सिंह राणावत,दिनेश कुमार,जसवंत सिंह सहित पूरा विद्यालय परिवार कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों एवं अभिभावकों की सेवा में सक्रिय रहा। वंदेमातरम गीत के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में शानदार बैठक व्यवस्था के साथ ही जलपान एवं अल्पाहार की भी शानदार व्यवस्था की गई थी। जिसकी हर किसी ने मुक्त कंठ से सराहना की।