सोनेला। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला के खिलाड़ियों ने 67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया उम्दा दमखम। मिली जानकारी के अनुसार आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में एक टीम जिले में प्रथम स्थान पर, एक टीम जिले में दूसरे स्थान पर एवं 6 टीमें अलग -अलग खेलो में जिले में तीसरे स्थान पर रही।
जैसे वेट लिफ्टिंग में विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया , बैडमिंटन 14 वर्ष छात्र वर्ग में जिले में दूसरे स्थान पाया , बास्केट बॉल 19 वर्ष छात्रा वर्ग में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया, नेटबॉल 14 वर्ष छात्रा वर्ग जिले में तीसरे स्थान पर, बैडमिंटन 17 वर्ष छात्र वर्ग में जिले में तीसरे स्थान पर, क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र वर्ग में जिले में तीसरे स्थान पर , रोलर स्केटिंग 14 वर्ष छात्र वर्ग में जिले में तीसरे स्थान पर , एथलेटिक्स 4×100 मीटर रिले में भी सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रही। इस प्रकार से कुलमिलाकर 17 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है जो इस प्रकार है-
उन्नति जोशी कक्षा 6 , प्रविंदर कुमार कक्षा 12 , दिव्यांशी माली कक्षा 12, हर्षिका कुंवर कक्षा 9, कीर्ति दाधीच कक्षा 9, हेमांग कुमार कक्षा 11, प्रवीण चौधरी कक्षा 12 , मनीष पुरोहित कक्षा 11 , आशुतोष देवड़ा कक्षा 9 , हीना माली कक्षा 7 , सागर पुरोहित कक्षा 7, स्नेतिक कक्षा 7 ,हरिओम सिंह कक्षा 7 , चंद्रपाल सिंह कक्षा 6 , नितेश कुमार कक्षा 11 , दिव्या पंचाल कक्षा 9 , राधिका कुंवर कक्षा 11 वी आदि।
सभी चयनित खिलाड़ियों का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया एवं सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान संस्था प्रधान डॉ नेहा सोलंकी ने बताया कि हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी एक अलग मुकाम हासिल कर रहा है जो की बच्चों के भविष्य की नींव को मजबूत कर रहा है। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर हसमुख भाई राजपुरोहित , चैयरमैन प्रवीण भाई राजपुरोहित, वाइस प्रिंसिपल डॉ. प्रतीप सिंह बिष्ट, त्रिभुवन सिंह राणावत, जितेंद्र सैनी,निधि सचदेव, दिनाराम जोशी , आनंद चौधरी, महेंद्र माली शारीरिक शिक्षक और कोच अश्विन माली व समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।