सिरोही। सांसद देवजी ने कहा कि अग्निशमन वाहन के लिए 25-25 लाख देने के लिए समस्त संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे प्रस्ताव बनाकर भिजवाए।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति सिरोही की बैठक सांसद देवजी एम पटेल की अध्यक्षता में जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित को दिए गए।
बैठक में सांसद ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केन्द्र सरकार की योजनाओं की सतत माॅनेटरिंग कर पात्र समस्त नागरिको को लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास कर विद्यालयों को सुविधाओं से सम्पन्न किया जाए ताकि छात्र एकाग्र होकर अध्ययन कर सके । जिले में सिलोकोसिस बीमारी की रोकथाम के लिए संबंधित फैक्टियों एवं कारखानों को पाबंद कर रोकथाम के लिए कार्यवाही करें एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्य पूर्ण होते ही पालना रिपोर्ट तत्काल प्रेषित की जाए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना पर चर्चा करते हुए पूर्ण हुए कार्यो के प्रतिशत में अपेक्षितकृत प्रगति कम होने पर चिन्ता जाहिर करते हुए संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सांसद ने आजादी अमृत महोत्सव पर कचरे से बिजली उत्पादन के माॅडल रूप में स्थापित करने के लिए माउंट आबू, पिंडवाडा के क्षेत्र के लिए उपयुक्त चिह्निकरण के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत विधानसभावार 10 तालाबों की सूची दें ताकि उसका सुदृढीकरण किया जा सके। सांसद ने कहा कि अग्निशमन वाहन के लिए 25-25 लाख देने के लिए समस्त संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रस्ताव बनाकर भिजवाए।
जल जीवन मिशन के बारें में चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष में खोदे गए टयूबवेल एवं हेण्डपम्प की जानकारी संबंधित सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराए जाने के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पंचायत समिति सिरोही के ग्राम बोकी भागली में विद्युतीकरण के लिए वन व राजस्व विभाग को प्रस्तुत प्रस्ताव के संदर्भ में सकारात्मकता के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन में कम प्रगति पर ब्लाॅक स्तर पर बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जिओ टैगिंग के बाद प्रथम किश्त जारी होने के संदर्भ में सबंधित प्रभारी अधिकारी जिला परिषद ने जानकारी उपलब्ध कराई एवं शिवगंज पंचायत समिति नरादरा में एवं सिरोही पंचायत समिति के तेलपीखेडा में एक-एक लाभार्थी को दूसरी किश्त का भुगतान नहीं होने के संदर्भ में जांच उपरांत भुगतान के लिए संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राजस्थान कौशल आजीविका विकास योजना के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं का सदुपयोग, जानकारी के अभाव में नहीं हो पाता है, इसलिए योजनाओं की जानकारी आमजन को देें।
रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने दत्ताणी के वास ग्राम में ढीले तारों को दुरुस्त करने एवं रेवदर खेल मैदान के उपर से गुजरने वाले हाइटेंशन विद्युत लाईन को तत्काल हटाने की कार्यवाही की पालना रिपोर्ट पर पैवेलियन से तार नहीं हटाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया साथ ही शेष रहें कृषि कनेक्शन की जानकारी चाही।
पिण्डवाडा – आबू विधायक समाराम गरासिया ने भाखर क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के कारण वंचितों को गेहूं नहीं मिलने की समस्या की पालना रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान नेटवर्क के लिए टाॅवर स्थापना के कार्यो पर असंतोष व्यक्त किया गया। पंचदेवल रपट की मरम्मत के बात कहीं। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि सुरक्षा दीवार के कार्य भी मनरेगा में लिए जाए।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित एवं आबू-पिंडवाडा समाराम गरासिया ने कहा कि बत्तीसा नाला परियोजना के निर्माण के कारण नव सृजित उपतहसील देलदर आने के लिए वहां के लोगों को आबूरोड होकर 35 किलोमीटर की दूरी तय करने पड रही है। जबकि बत्तीसा नाला के पास की मगरी के उपर से ग्रेवल सडक निर्माण होने से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी ग्रामीणों को तय करनी पडेगी।
प्रधान पिंडवाडा नितिन बंसल एवं प्रधान सिरोही हंसमुख कुमार ने कहा कि क्रमशः भारजा से वाडा सडक एवं सिरोही क्षेत्र में डामर सडकों की जर्जर स्थिति के बारें में जानकारी दी। प्रधान सिरोही हंसमुख कुमार ने चैक डैम के कार्यो की बात रखी। नगरपालिका आबूरोड के अध्यक्ष मगनदान चारण ने मच्छी बाजार आबूरोड के पास विद्युत दुर्घटना के बारें में बताया जिस पर सांसद ने अति. पुलिस अधीक्षक से पिछले 2 वर्षो में विद्युत दुर्घटना के कारण दर्ज हुए प्रकरण में अभी तक हुई कार्यवाही की जानकारी चाही गई।
सदस्य लुम्बाराम चौधरी विद्युत विभाग द्वारा डिमांड राशि जमा कराने जाने के उपरांत विद्युत कनेक्शन समय पर नहीं देने एवं डिमांड से शेष रहें कृषि कनेक्शनों की वरीयता सूची सहायक अभियन्ता आॅफिस के बाहर चस्पा करने की मांग की है। जिले में लगे आरओ प्लांट की सूची उपलब्ध नहीं होने की बात कहीं। आंगनवाडी केन्द्र व स्कूलों में शौचालयों हों। सदस्य शिवगंज प्रधान ललिता कंवर, दिनेश राणा, विपेश कुमार, ज्योति देवी, नैनसिंह ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। वही रामलाल रिणोला ने भाखर क्षेत्र में टाॅवर के नेटवर्क बंद की जानकारी दी।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर प्रगति से अवगत कराया। अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड ने बैठक का संचालन कर जिला परिषद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।