सिरोही। आपको समय मिले तो एक बार आप राजस्थान के कश्मीर यानी माउंट-आबू जरूर जाए।
उन्होनें समारोह में अमिताभ बच्चन का डायलॉग बोलते हुए कहा कभी तो आए हमारे सिरोही के माउंट आबू में। उन्होनें कर्मचारियों को यह भी कहा जो भारत में कश्मीर है उसी की तरह हमारे सिरोही में माउंट आबू भी कश्मीर जैसा ही है। माउंट आबू का वातावरण पूरी तरह कश्मीर जैसा है दूर-दूर से लोग यहां पर्यटन हेतु आते है।
जैव-प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली ने नीति आयोग द्वारा चयनित जिले सिरोही राजस्थान में तीन दिवसीय प्रदर्शनी- विजन राजस्थान 2022 को विकास के लिए जागरूकता पहल के तहत स्थानीय महात्मा गांधी स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद देवजी.एम. पटेल, जिला परिषद सीओ डॉ. टी. शुमंगला, बीजेपी जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम देवासी की उपस्थिति में समारोह आयोजित हुआ। फ्रेंड्ज एक्जीबिशन एण्ड प्रमोशन्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर द्वारा सभी अतिथिगणों का स्वागत किया गया।
केन्द्र सरकार की योजनाओं का किया बखान-समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद देवजी.एम.पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 45 करोड़ जनधन खाते खोले, 9 करोड़ घरों में बिजली दी, दो करोड़ 39 लाख लोगों को आवास दिया, 16 करोड लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया, 606 मेडिकल कॉलेज और 22 एम्स खोलने के काम किए हैं। केंद्र सरकार के आठ साल में किए इन कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होनें कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई है। योजनाओं का प्रचार-प्रसार होने से अभी तक लाभ से वंचित पात्रों लोगों को योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी मिल रही हैं। साथ ही वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। सरकार की नीतियों के अनुरूप जैव-प्रौद्योगिकी के विकास और क्रिया कलापों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एस्पिरेशनल जिले सिरोही में आयोजित इस प्रदर्शनी को एक महत्वपूर्ण पहल बताया। योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी लोगों के साथ विशेष रूप से किसानों, छात्रों और युवाओं के साथ साझा की व विद्यार्थियों को जैव प्रौद्योगिकी की शिक्षा, उद्देश्य, अनुसंधान और अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई । इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में फ्रेंड्ज एक्जीबिशन एण्ड प्रमोशन्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर एम.एम. भास्कर को सांसद देवजी.एम.पटेल ने धन्यवाद देते हुए कहा कि सिरोही जिले में तीन दिवसीय प्रदर्शनी विजन राजस्थान 2022, 75 वां आजादी महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित प्रदर्शनी सफल रही है। इस प्रदर्शनी से आमजन केन्द्र सरकार की योजनाओं से रूबरू हुए है और उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली है। अगले वर्ष इस तरह जालोर शहर में भी इसी तरह प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिससे आमजन को महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
बेस्ट स्टॉल को किया सम्मानित-समापन समारोह में तीन दिवसीय प्रदर्शनी विजन राजस्थान 2022, 75 वां आजादी महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में सबसे बेस्ट स्टॉल परमाणु ऊर्जा, न्यूजस्पेस इंडिया लिमिटेड, एनडीडीबी, उतराखंड हथकरघा, डीबीटी, सीपीसीबी, मेकॉन लिमिटेड, एपीडा, सीएसआईआर, आईसीएमआर, भारतीय रिजर्व बैंक, कॉयर बोर्ड, केवीआईसी, एनएफएल, केंद्रीय जल आयोग, एनआईएच को सांसद देवजी एम पटेल द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही उन्होनें बताया कि इस प्रदर्शनी में आए कर्मचारी दिल्ली, हैदराबाद, उत्तराखंड व दूर-दूर राज्यों से आए हुए है। मैं इन सभी कर्मचारियों को कहना चाहूंगा की आपको समय मिले तो एक बार आप राजस्थान के कश्मीर यानी माउंट आबू जरूर जाए। उन्होनें समारोह में अमिताभ बच्चन का डायलॉग बोलते हुए कहा कभी तो आए हमारे सिरोही के माउंट आबू में..। उन्होनें कर्मचारियों को यह भी कहा कि भारत में कश्मीर है उसी की तरह हमारे सिरोही में भी माउंट आबू कश्मीर जैसा ही है। माउंट आबू का वातावरण पूरी तरह कश्मीर जैसा है दूर-दूर से लोग यहां पर्यटन के लिए आते है।