श्रीरामचन्द्रजी। कुशमा नगरी में चल रहे श्री रामोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन सुबह यज्ञ के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आमजन पर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी।
जिसमें मालीपुरा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, रावण दरबार और अंगद संवाद, माता शबरी की भक्ति और डाकू से बने ऋषि वाल्मीकि पर बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसकी आएं रामभक्तों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। गौरतलब है कि महंत कैलाशगिरीजी महाराज एवं ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा के सानिध्य में यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। साथ ही श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भी लाइव सीधा प्रसारण दिखाया गया। वही शाम को मंदिर में शानदार मनभावन दीपोत्सव भी मनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में आदित्यप्रताप सिंह देवड़ा, राघवगिरीजी, प्रेमगिरिजी, नायब तहसीलदार आसूराम नायक, प्रिंसिपल चतराराम माली, प्रिंसिपल हनवंत सिंह चारण, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र खण्डेलवाल, सरपंच पीराराम मेघवाल, तगाराम माली, महेंद्र माली,तेजाराम सोलंकी, अर्जुन राम, भंवरलाल माली, सवाराम, रणछोड़, रमेश कुमार, नागजीराम, भरत, रमेश कुमार, मफाराम, सुरेश कुमार, गंगाशंकर बोहरा, नरेश कुमार, शंकर कोली, भीखाराम, महेश कुमार सहित हजारों रामभक्त मौजूद थे। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षक महेंद्र बोहरा द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। जिसमें हजारों रामभक्तों ने प्रसादी ग्रहण का धर्म लाभ प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिली।