कालन्द्री। गुरूवार शाम को कालन्द्री पुलिस थाना परिसर मे रेवदर पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता मे हल्का क्षेत्र के गणमान्य लोगों और सीएलजी सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए रेवदर डीएसपी घनश्याम वर्मा ने ग्रामीणों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनने तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने समेत एमवीएक्ट के संदर्भ मे मौजूद लोगो को विस्तार से जानकारी दी।
कालंद्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने साइबर क्राइम के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए आमजन को साइबर ठगी से जागरूक रहने की अपील की। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, जिला सीएलजी सदस्य सुरेश पुरोहित, खीमसिंह परमार, रतन माली, तोलाराम मेघवाल, नाथुसिंह, जब्बरसिंह, जगदीश माली, दलतपसिंह देवड़ा, गोवाराम कुम्हार समेत थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। डीएसपी रेवदर ने लोगो से रूबरू होते हुए लोगो से क्षेत्र की विभिन्न जानकारी भी ली।
कालंद्री से गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश जुगनू, कालन्द्री की खास रिपोर्ट।