सिरोही। आखिर बिना राजस्व विभाग के पटवारी, आरआई एवं तहसीलदार के कैसे ग्रामीणों को मिलेगा सरकार की मंशा अनुरूप लाभ। जहाँ विधायक संयम लोढा ने कहा कि आमजन के लिए वरदान साबित होगा प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान ऐसी अपेक्षा है। मगर वैसा पूरा फायदा मिलता आज शिविर के शुभारंभ में तो नहीं दिखा।
उन्होंने सिरोही नगर परिषद में आयोजित प्रशासन शहरों के संग में पट्टे वितरण करते हुए यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण इस बात का प्रयास करें कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक अधिकतम लोगों को इन शिविरों का लाभ मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
विधायक संयम लोढा ने पट्टे, ऋण आवेदन स्वीकृतियां, पेंशन आदि लाभार्थियों को प्रदान की। तत्पश्चात् प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोल पहुंचकर पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर लाभांवित किया और ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।