सिरोही। सबसे बडा परिसर सिरोही मेडिकल कॉलेज का होगा। राज्य सरकार द्वारा 375 बीघा जमीन का आवंटन किया। भारत मे बनने वाले मेडिकल कॉलेजों में सबसे बडा परिसर सिरोही मेडिकल कॉलेज का होगा।
चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादी लाल मीना एवं विधायक संयम लोढा ने राजकीय जिला चिकित्सालय सिरोही का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। जिला चिकित्सालय सिरोही में 360 बेड है जिसमें 200 बेड सेन्ट्रल ऑक्सीजन लाईन तथा 30 बेड आपातकालीन चिकित्सा सेवा 50 बेड जनाना चिकित्सालय तथा 45 आई.सी.यू. 8 बेड एच.डी.यू. 20 बेड पी.सी.यू. एवं 4 बेड पी.कू. शामिल है। जिला चिकित्सालय सिरोही में सिकलसैल एनिमिया कन्ट्रोल स्क्रिीनिंग कायर्क्रम लागु किया जा चुका है ।
चिकित्सालय में घुटना प्रत्यारोपण सुविधा भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत उपलब्ध की जा रही है, इसी कडी में इस चिकित्सालय में 28 बेड एम.एन.सी.यू. रूपये 97 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा मंत्री द्वारा हेल्थ हेल्प डेस्क एवं 18 से 59 आयु के नागरिकों के लिए कोविड प्रीकोशन डोज का शुभारम्भ किया।
मंत्री व विधायक ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण
चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना एवं विधायक संयम लोढा ने निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यो व तैयार भवन का अवलोकन कर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और तय समय सीमा में कार्य पूरा हो उसकी लगातार मोनेटरिंग करने के निर्देश मेडिकल प्राचार्य व अन्य सम्बन्धितों को दिए। विधायक संयम लोढ़ा ने जानकारी देकर बताया कि राजस्थान के सिरोही जिले को भारत सरकार द्वारा आशान्वित जिला घोषित किये जाने के कारण जिले की लगभग 11.50 लाख आबादी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने हेतु केंद्र व राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से 325 करोड रूपये की लागत से मेडिकल काॅलेज के निमार्ण की घोषणा की जिसमें 310 बेड का आधुनिक चिकित्सालय का निमार्ण भी किया जायेगा जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 375 बीघा जमीन का आवंटन किया। भारत मे बनने वाले मेडिकल कॉलेजों में सबसे बडा परिसर सिरोही मेडिकल कॉलेज का होगा।
विधायक संयम लोढा ने मेडिकल कॉलेज का तोहफा देने व इसका जल्द निर्माण करवाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत व चिकित्सा मंत्री मीणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने से आने वाले समय मे लोगो को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ओर अब इलाज के लिए गुजरात जाने की जरूरत नही रहेगी।
मेडिकल काॅलेज को इसी सत्र 2022-23 से शुरू करने की तैयारियां चल रही है – लोढ़ा
कॉलेज शुरू करने के लिए जल्द मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण करने के लिए कभी भी सिरोही पहुंच सकती है और इसके बाद टीम की रिपोर्ट पर कॉलेज की मान्यता मिलेगी। राज्य सरकार तय मापदंडों के अनुरूप सभी व्यवस्था कर रही है और प्रोफेसरों व सहायक प्रोफेसर, चिकित्सकों की नियुक्ति लगातार की जा रही है। मेडिकल काॅलेज परिसर में ही 69 लाख की लागत से जिला औषधी भण्डार तथा अत्याधुनिक आई.पी.एच.आई. लेब का निमार्ण कार्य भी प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही 21 करोड रूपये की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निमार्ण कार्य भी शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल, उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेडिया, संयुक्त निदेशक डाॅ.जोगेश्वर प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के.के. मौर्य एवं मेडिकल काॅलेज के प्रभारी डाॅ. ललीत रेगर, नाबार्ड विेंग भी साथ रहे।