मण्डार। गंदगी पसरी रहती थी एवं कई राहगीर चलते हुए कई बार इस गंदगी में गिर भी जाते थे।
कस्बे में नरोत्तम अवस्थी के घर से रूपाराम लुहार के घर तक पहले बनी हुई सीसी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकें कारण नालियों का पानी सड़क पर आ जाता था। जिसकें कारण गंदगी पसरी रहती थी एवं कई राहगीर चलते हुए कई बार इस गंदगी में गिर भी जाते थे।
स्थानीय निवासी वचना राम पुरोहित के अनुसार इस बारे में मण्डार सरपंच परबत सिंह को कई बार अवगत कराया गया था। आज इस समस्या का सरपंच परबत सिंह ने समाधान कर दिया हैं।
अब राह चलते राहगीरों को कोई परेशानी नहीं होगी।
सरपंच परबत सिंह स्वयं मौके पर खड़े रहे एवं कार्य करवाया। ग्रामीणों एवं स्थानीय वासियों ने सरपंच परबत सिंह का आभार व्यक्त किया।