सिरोही/मण्डार। श्री राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके ही घर में दिनदहाड़े ही फायरिंग कर हत्या करने के बाद सर्व समाज व राजपूत समाज में पूरे प्रदेश भर में काफी आक्रोश बना हुआ है। जिले भर में सर्व समाज व राजपूत समाज की ओर से बाजार को बंद रखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी गई। इसके बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौपा गया। करणी सेना जिला अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज ने बताया कि इस तरह से हुई दिनदहाड़े हत्या एक कायराना हमला है। ऐसे में सरकार को गैंगवार जैसी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करना चाहिए। करणी सेना द्वारा दिए गए ज्ञापन में उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार को आर्थिक सहायता देने, सरकारी नौकरी व परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की हैं। साथ ही सुखदेव सिंह गोगामेडी के गनमैन को सरकारी नौकरी देने, हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने और फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर जल्द ही फांसी देने की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि यदि संघर्ष समिति की मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेशव्यापी उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। इस दौरान करणी सेना जिला अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज, विरेन्द्र सिंह चौहान, नारायण सिंह बागसीन, संत तीर्थगिरी महाराज, संत भजनाराम, भवानी सिंह भटाणा, दिलीप सिंह माडाणी, कुलदीप सिंह पालड़ी एम, गणपतसिंह, विशन सिंह कैलाशनगर, गणपतसिंह राठौड़, नारायण देवासी, गोपाल माली, उप सरपंच प्रकाश देवासी, राकेश राजपुरोहित, मांगूसिंह, राजेंद्र सिंह, महावीर सिंह जाखोड़ा, दीपेन्द्रसिंह, पुरण सिंह, भंवर सिंह, कैलाश राजपुरोहित, गजेन्द्र सिंह, जुजाराम देवासी, अमरसिंह, नारायण सिंह देलदर, छगनलाल घांची, रेवाशंकर रावल, देवराज सिंह देवड़ा, कैलाश भाटी, बाबुसिंह, महीपाल सिंह, राजेंद्र सिंह रोड़ा, गोपाल सिंह, भवानी सिंह, सुरेंद्र सिंह, केशरसिंह, पृथ्वीराजसिंह,प्रवीण सिंह, ईश्वरसिंह, भीमसिंह, नीलेश मालवीया, आनंद सिंह, विक्रम सिंह, हिरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, माधु सिंह देवड़ा, जबर सिंह, जीवाराम पुरोहित, सुरेश सगरवंशी, अमर सिंह, मुकेश पुरोहित जगदीश माली सहित 36 कौम के सैकड़ों लोगों मौजूद थे। इसी प्रकार मण्डार में भी सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बाजार बंद रहे। इस दौरान सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में रैली निकाल कर उपतहसील मण्डार में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, शिवराज सिंह देवड़ा, मफतलाल बुनकर, देवेंद्रपाल सिंह देवड़ा, इब्राहिम खान, करसन पंचाल, हीरसिंह बीका, दिग्विजय सिंह बीका,शकूर भाटी,मोंटू सोनी, भलाराम चौधरी, जोमाराम, शकूर खान,दीपक माली, अजय टांक, नागजीराम देवासी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
You are here: Home / देश दुनिया / क्राइम समाचार / सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में पूरे जिले भर में बाजार रहे बंद, जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना
जीरावल। राजस्थान सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने को लेकर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के … आगे पढ़ें » about राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना
- प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है-ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा
- विश्व मानवाधिकार दिवस पर स्वयंसेवकों को अधिकारों के साथ कर्त्तव्य के प्रति संवेदनशील बनने की दी प्रेरणा
- पंचायत समिति रेवदर में आज घुमन्तु, विमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु शिविर का हुआ आयोजन
- संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन