मंडार। स्वयंसेवकों को शिविर में होने वाली गतिविधियों को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा एवं समाज सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा। उन्होंने आशीर्वचन स्वरूप सभी छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए कहा।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,मंडार में चल रहे “राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS +2स्तर)”के अंतर्गत “एक दिवसीय तृतीय शिविर” का शुभारंभ प्रधानाचार्य चतराराम माली द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर हीरालाल गहलोत ने बताया कि इस सत्र के अंतिम एक दिवसीय तृतीय शिविर में कक्षा 11 एवं 12 के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। प्रोग्राम ऑफिसर हीरालाल गहलोत ने एनएसएस में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी दी। राष्ट्रीय समाज सेवा शिविर में शिविर के उद्देश्य ,लाभ एवं लक्ष्य के बारे में बताया एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में एनएसएस की गतिविधियों के लाभ के बारे में भी जानकारी बताई।
स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में आगे एवं पीछे वाले भाग की साफ- सफाई कर श्रमदान किया।विद्यालय -वाटिका में पेड़ पौधे लगाकर पेड़ों की क्यारियां बनाई और पौधों को पानी पिलाया। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवकों ने कमरों व फर्नीचर की साफ -सफाई कर श्रमदान किया। प्रधानाचार्य चतराराम माली ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर में होने वाली गतिविधियों को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा एवं समाज सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा। उन्होंने आशीर्वचन स्वरूप सभी छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए कहा।
कालूराम रावल व्याख्याता ने स्वयंसेवक का अर्थ बताया कि जो स्वयं की इच्छा से सेवा कर सके वह स्वयंसेवक होता है। इस दौरान भूरा राम मेघवाल, नटवरलाल रावल, चेतन कुमार वणिका, श्रीमती बदामी देवी राव अध्यापक उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं स्वयंसेवकों में दानिश खान, तौकीर खान ,प्रिंस कुमार, निलेश कुमार ,चेतन कुमार, प्रफुल्ल कुमार आदि छात्रों ने हिस्सा लिया।