सिरोही। एसबीआई आरसेटी द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।
इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. टी शुभमंगला ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि वे जो प्रशिक्षण ले चुके उसे वे जल्द से जल्द स्वरोजगार के रूप में अपनाये। जिससे कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट प्रदान किये। आरसेटी निदेशक एम आर राठौड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षणों के माध्यम से जिले के बेरोजगार लाभान्वित होकर आत्म निर्भर बन रहे है। प्रशिक्षणार्थियों को जरूरत होने पर आपको सरकारी योजना अन्तर्गत ऋण दिलवाने में भी सहयोग किया जाता है। बैकिंग सम्बन्धी योजनाओ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। आरसेटी अनुदेशक अजय कुमार रावत ने भी जानकारी दी एवं प्रशिक्षणार्थियों का सूरज माल द्वारा मूल्यांकन एवं प्रमाणन किया गया।