हरणी अमरापुरा। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा हरणी अमरापुरा ग्राम पंचायत पहुंची। जहां पर रथ का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शुभम चौधरी, विधायक मोतीराम कोली, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी एवं उप प्रधान उर्मिला वैष्णव ने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
शिविर के बाद कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से नेनो यूरिया आदि के छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर शुभम चौधरी, विधायक मोतीराम कोली, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी देवासी, सरपंच फेंसी देवी भील, तहसीलदार मनोहर सिंह, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, कृषि विभाग से प्रताप राम दत्ता, सहकारी समिति व्यवस्थापक चेलाराम राणा, आरआई गोविन्द जीनगर, पटवारी भंवर विश्नोई, कम्प्यूटर ऑपरेटर कैलाश कुमार, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, राजेश कोली, उपसरपंच बलवंत सिंह, अजबाराम सहित कई कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।