रेवदर। पंचायत समिति रेवदर के सभागार में जल-जीवन मिशन अंतर्गत सहभागिता से लिए जाने वाले अंश-दान हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान रेवदर पंचायत समिति के सरपंच-गण एवं ग्राम विकास अधिकारी-गण ने भाग लिया।
आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल उपलब्ध करवाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जलदाय विभाग एक्सईएन बाबूलाल वर्मा द्वारा हर घर में नल उपलब्ध करवाने हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में रेवदर विकास अधिकारी मनहर विश्नोई द्वारा योजना अंतर्गत 10% राशि वसूल करने के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि जहां एससी-एसटी की जनसंख्या 50% से अधिक है उनको 5% राशि व जिन गांवों में एससी-एसटी की जनसंख्या 50% से कम है वहां पर 10% राशि वसूल करने की बात कही गई। आयोजित बैठक में आशियाना फाउंडेशन से उपस्थित निदेशक ज्योति भारद्वाज व सचिव पुलकित जैन द्वारा भी जल-जीवन मिशन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा आज दिन तक स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी सदन को उपलब्ध करवाई।
पंचायत समिति रेवदर विकास अधिकारी मनहर विश्नोई द्वारा जिन ग्राम पंचायतों में वीडब्ल्यूएससी के तहत ग्रामों के खाते नहीं खुले है, उन्हें अगले 5 दिवस में खाते खुलवा कर सूचना उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। इस योजना के सफल संचालन हेतु सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस जल जीवन की बैठक में सरपंच डबाणी केपी सिंह देवड़ा, मंडार परबतसिंह देवड़ा, मकावल पवनी देवी भील, गुलाबगंज निरमा देवी मेघवाल, नागाणी भारती देवी मेघवाल, सोरड़ा लेहरा राम भाट, पोसितरा महेंद्र कुमार मेघवाल, धवली किरण कुंवर देवड़ा, लूनोल मनसी देवी, उड़वारिया जेताराम चौधरी, डाक राधा देवी दिनेश प्रजापत, सनवाड़ा महेंद्र कुमार हीरागर, पीथापुरा मसरूदेवी कोली, बाँट संगीता देवी, जीरावल कांतिलाल कोली, मारोल उषा कंवर गणपत सिंह देवड़ा, मगरीवाड़ा मफाराम भील, वासन सतु देवी मोतीराम कोली, भेरूगढ़ माधाराम देवासी, अनादरा गुलाब कंवर शक्तावत, रोहुआ एवन कंवर अर्जुनसिंह, सिरोड़ी शैतानसिंह देवड़ा सहित कई सरपंच-गण उपस्थित रहे। वही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से एईएन गोविंद मीणा, जेईएन खुशीराम मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी रतन सिंह देवड़ा, डूंगर सिंह देवड़ा, रमेश कुमार प्रजापत, रमेश कुमार सुथार, रणजीत वाणिका, लक्ष्मीलाल जीनगर, महेंद्र खंडेलवाल, राजकुमार नागर, श्रवण कुमार, गोविन्द सैनी, कन्हैयालाल लखारा, प्रकाश देवासी, राजेश कुमार टेलर, रतनदीप सिंह राव, हितेश बामणिया, कुशलाराम, कमलेश पुरोहित, प्रभुराम देवासी, कृष्णलाल राणा, सत्यनारायण कुमावत सहित तमाम ग्राम विकास अधिकारियों की उपस्थिति रही।