मण्डार। हर साल की भांति देवझूलनी ग्यारस पर श्री ठाकुरजी यानी भगवान श्री कृष्ण-गोविंदा की रेवाड़ी बड़े ही धूमधाम से पूरे गांव से निकली। इस दौरान शिवराज सिंह देवड़ा, देवेंद्रपाल सिंह देवड़ा, उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, रणजीत सिंह परिहार, तेजाराम घांची, उकाराम घांची, उत्तम भाई खंडेलवाल, मोंटू सोनी, करसन भाई पंचाल, महेंद्र कुमार खंडेलवाल, नरेश खंडेलवाल, मगनदास वैष्णव, हितेश कुमार, राजू सोनी, चंपत सोनी, विक्रम पंचाल, ललित कुमार श्रीमाली, कमलेश कुमार, वचना राम, गंगाशंकर, जयंतीलाल रावल, दिनेश रावल, रावताराम कलबी, जयंतीलाल जीनगर, बलवंत माली, पिंटू जीनगर सहित हजारों भक्त इस भव्य रेवाड़ी में शामिल हुए थे।
वही मेघवाल समाज मण्डार द्वारा हर साल की भांति श्री बाबा रामदेव जी मंदिर मण्डार पर ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान गांव के मुख्य मार्ग से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हितेश कुमार जैन एवं उनकी पत्नी कविता जैन वार्ड पंच मण्डार द्वारा भक्तों हेतु शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।