मण्डार। कस्बें के मुख्य बाजार में जलदेवी चौक पर हर साल की भांति इस साल भी नवदुर्गा गरबा मंडल द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा हैं। कल होमाष्टमी पर बहुत ही उत्कृष्ट नजारा देखने को मिला।
जब महाआरती के समय 1008 घी के दीपकों से हुई महाआरती से पूरा पांडाल जगमगाया था। आयोजित गरबा कार्यक्रम में गरबा नृत्य करने वालों के लिए उपहार की व्यवस्था भी की गई थी। नवदुर्गा गरबा मंडल के अध्यक्ष मोंटू सोनी के अनुसार हमारी पूरी टीम तन-मन और धन से इस धार्मिक कार्य को पूरी निष्ठा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफल बना रही हैं।
आयोजित गरबा कार्यक्रम में संरक्षक -प्रवीण भाई सुराणा, अध्यक्ष -मोंटू सोनी, उपाध्यक्ष -आकाश सोनी, अशोक सोनी, सचिव- उत्तम भाई खंडेलवाल, सह-सचिव- रसिक सोनी, मार्गदर्शक- अमृतलाल सैन, कोषाध्यक्ष- हितेश सोनी, सह-कोषाध्यक्ष- शैलेष अग्रवाल, नरपतसिंह, प्रचार-प्रसार समिति- ललित कुमार, महेंद्र लखारा, नीलेश कुमार, सलाहकार- दिनेश सोनी, नीलेश अग्रवाल, हितेश अवस्थी, व्यवस्थापक- चंपत सोनी, श्रवण सोनी, संजय लखारा, मिलन जोशी, प्रवीण माली, राजू सोनी, प्रवीण रावल, विकास गर्ग, दुर्गेश वैष्णव, जिगर दर्जी, अजय दरबार, करसन रावल, रसिक रावल आदि सेवा प्रदान कर रहें हैं। आयोजित कार्यक्रम एवं महाआरती के समय ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार खंडेलवाल, नरपतसिंह, कालूराम चौधरी, अर्जुन सिंह, अजय टांक, गोविन्द कुमार, गणपत भाई खंडेलवाल, सत्यनारायण सोनी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।