धवली। शिविर में आमजन की अच्छी भागीदारी को देखकर, विशेषकर मातृशक्ति (महिलाओं) की अच्छी उपस्थिति पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित हुए बहुत खुश।
धवली में आज आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में पहली बार आमजन की अच्छी भागीदारी देखने को मिली। विशेषकर मातृशक्ति की भागीदारी। आज शिविर में ग्रामीणों को शुरू में जरूर आई बारिश ने थोड़ा विचलित कर दिया था। मगर बाद में शिविर में कार्यरत संवेदनशील अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जनता का दिल जीत लिया।
आज काफी संख्या में ग्रामीणों के काम हुए एवं पहली बार शिविर में ग्रामीण काफी खुश दिखे। गरासिया (आदिवासी) जाति की महिलाओं को जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति का पत्र प्राप्त हुआ तो महिलाओं की खुशी देखने लायक थी। वे महिलाएं मन ही मन प्रधानमंत्री, प्रशासन एवं ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त कर रही थी।
अपनी पुश्तैनी जमीन पर बने मकान का पट्टा पाकर कई बुजुर्ग, महिलाएं लाखों दुआयें दे रहे थे।
आज आयोजित शिविर में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, शिविर प्रभारी रामजीभाई कलबी, जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया, सरपंच किरण कंवर, कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला प्रमुख अनिता बाकोलिया, उपप्रधान उर्मिला वैष्णव, आत्माराम वैष्णव, मदन सिंह थल के हाथों ग्रामीणों को पुश्तैनी जमीन पर बने मकान के पट्टे प्रदान किए गए।
प्रशासन गांवों के संग शिविर का आज गुरुवार को धवली ग्राम पंचायत के विद्यालय परिसर में आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, उपप्रधान उर्मिला वैष्णव, कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला प्रमुख अनिता बाकोलिया, जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया का आतिथ्य रहा। सरपंच किरण कंवर की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने ग्रामीणों को बताया कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना हैं। इसमें हर गांव के हर घर में नल पहुंचेगा, ताकि माताएं, बहने अब पानी को लेकर परेशान नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की पहल से ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचा हैं। अब माताओं, बहनों को धुंए से आजादी मिली हैं। उन्होंने शिविर में ही प्रशासन से आग्रह किया कि ग्रामीणों को दिए जा रहे पट्टे का पंजीयन भी शिविर में किया जाए ताकि ग्रामीणों को धक्के नहीं खाने पड़े। शिविर में आए सभी अतिथियों का फूल, साफ़ा माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी-पंचायत समिति रेवदर, शंकरलाल मेघवाल ने शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी दी।
वही आज आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में आए अतिथियों एवं सरपंच के हाथों करीब 102 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। वही करीब 54 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील की। आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह देवड़ा एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ विपुल कुमार एवं कार्मिकों ने सेवाएं दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवाई वितरित की गई।
उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से आए राजेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश,प्रदीप सिंह आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी। श्रम विभाग के भरत कुमार द्वारा ई-श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। वही पीडब्ल्यूड़ी विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी। शिविर में जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान रोड़वेज, आयोजन विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे। इस दौरान विद्युत विभाग के कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग से जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी। कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। इस दौरान किसानों को दवाई छिड़काव संयंत्र प्रदान किया। इस दौरान कार्मिकों ने सेवाएं दी।
इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, रास्ता चौड़े करने सहित कई कार्य किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, मंगलाराम, आरआई जगदीश रावल, पटवारी भंवर विश्नोई, अशोक विश्नोई, मीना पंचाल, चिमनलाल,कैलाश गर्ग, महेंद्र आदि ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र खंडेलवाल, प्रकाश देवासी, राजेश टेलर, गोविन्द मेघवाल, हेल्पडेस्क से अर्जुनराम, ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन, व्यवस्थापक लाखाराम मेघवाल, जैसा राम मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमराराम मेघवाल, भाजपा नेता जेताराम चौधरी, जोगेश प्रजापत, कांग्रेस नेता अरविंद वैष्णव, लिपिक महेश पुरोहित, पंचायत सहायक हरीश कुमार, बाबुलाल, चैनाराम, हरीश दवे समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।