भीलड़ा। 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में खाण की टीम विजेता रही।
वहीं दूसरी तरफ जावल की टीम उपविजेता रहीं। प्रधानाध्यापक अशरफ असगरी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीलड़ा में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने भाग लिया। आज आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य अर्जुनराम राणा, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में एसीबीईओ घनश्याम सिंह आढा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट रणजीत कोली, भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली, जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार कोली, भमराराम कोली एवं शिक्षा विभाग से सूरज जीनगर, मनोज जीनगर आदि का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक शंकरलाल बुनकर द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया।
समापन कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत से आए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों, मीडिया बंधुओं आदि का भी विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों द्वारा माला, साफ़ा पहनाकर एवं मोमेंटो देकर बेहतरीन स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिन भामाशाहों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया उन्हें मंच पर बुलाकर अतिथियों के हाथों शानदार स्वागत करवाया गया।
विजेता एवं उपविजेता टीम को विजय कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान तीसरे एवं चौथे नंबर पर रही टीम को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में आए निर्णायकों एवं खिलाड़ियों ने मुक्त कंठ से विद्यालय परिवार एवं भीलड़ा ग्रामवासियों द्वारा की गई सेवा की प्रशंसा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट रणजीत कोली, लक्ष्मण कोली एवं अर्जुनराम राणा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बहुत ही जरूरी बिना शिक्षा के कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चाहें एक रोटी कम खाना मगर शिक्षा जरूर प्राप्त करना। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल में हार या जीत महत्वपूर्ण नहीं है, खिलाड़ी का प्रदर्शन महत्वपूर्ण हैं। पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली ने अपने बाल्यकाल के अनुभव को खिलाड़ियों के बीच साझा किया। उन्होंने बताया कि वे खुद भी कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वहीं एसीबीईओ घनश्याम सिंह आढा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में बच्चें अपने खान पान, स्वास्थ्य पर जोर नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम अच्छा खायेंगे नहीं तो फिर राजस्थान कैसे स्वस्थ रहेगा और कैसे राजस्थान बढ़ेगा। इसलिए हमें अपने खान पान पर भी फोकस करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है जिसने अच्छा प्रदर्शन किया वह जीतता है और बाकी कुछ ना कुछ सीखते हैं हारता कोई नहीं हैं। उन्होंने आयोजित प्रतियोगिता के अच्छे ढंग से समापन पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक अशरफ असगरी, शंकरलाल बुनकर, कन्हैयालाल गर्ग, दिनेश कुमार कोली मण्डार, शंकरलाल मीणा, कैलाश कुमार, आनंद कुमार, मनीष कुमार, कुलदीप, भमरा राम कोली, अशोक कुमार जावल, हकमाराम कोली, हरसन राम कोली, मासुंग राम कोली, रमेश कुमार कोली, करणाराम कोली, नथाराम कोली, प्रवीण कुमार कोली, दिनेश कुमार कोली, भरत, प्रकाश सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।