मंडार। क़स्बे के श्री सांवलिया जी मंदिर परिसर में भाजपा मंडार मंडल के कार्यकर्ताओं का आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरम्भ हुआ।
आयोजित प्रशिक्षण में भाजपा जिला महामंत्री जयसिंह राव,जिला उपाध्यक्ष कालूराम चौधरी एवं जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति एवं मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान शिविर में मंडार मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, अजय टांक, तगत सिंह परिहार, जगदीश सोलंकी, गमनाराम राजपुरा, नानजीराम देवासी पीथापुरा, वगता राम चौधरी सरपंच गुंदवाड़ा, पीराराम मेघवाल सरपंच सोनेला, महेंद्र कोली पादर, हमीराराम देवासी, हीराराम चौधरी, रावताराम चौधरी, नगाराम चौधरी, अर्जुन भील, विरमाराम भील, रमेश कुमार चौधरी, हसमुख भाई बोकड़िया, इंद्र खंडेलवाल, खेमराज चौधरी, गणेश कुमार, गणपत भाई पुरोहित, कैलाश खंडेलवाल, देवाराम देवासी, देवाराम चौधरी, चेतन सैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।