गुंदवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदवाड़ा में सरपंच वगताराम चौधरी एवं प्रिंसिपल आनंदीलाल रैगर द्वारा 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरपंच वगताराम चौधरी एवं प्रिंसिपल आनंदीलाल रैगर द्वारा शहीदों को याद कर नमन किया गया एवं उनकों पुष्पाजंलि अर्पित की।
इस दौरान वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की जीवनी पर प्रकाश ड़ाला गया। सरपंच वगताराम ने बताया कि आज का युवा आधुनिक मौज मस्ती में डूबा है वही उस समय इन वीर शहीदों ने भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से जंग लड़ी थी। उस समय इन शहीदों ने हँसते-हँसते अपनें प्राण देश के लिए बलिदान कर दिए थे।
इन शहीदों को 23 मार्च के दिन ही अंग्रेजों ने फांसी लगाई थी। हमें इनको एवं इनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। इस दौरान राहुल खंडेलवाल, गजेंद्र, रमेश कुमार, महिपाल चौधरी,मुकेश, पंकज, रामकुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं एएनएम और कई ग्रामीण मौजूद थे।