सिरोही। जिलेभर के लिए खुशी की बात एक साथ 236 लोगों को मिली कोरोना से मुक्ति। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की सिरोही जिले में संक्रमित मरीजों के साथ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है। जिलेभर में खुशी बात की आज जिले में एक साथ 236 लोगों कोरोना की जंग में जीते कर अपने घर सुरक्षित पहुंचे।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की सिरोही जिले में आज आबूरोड ब्लॉक में 175, सिरोही ब्लॉक में 36 व शिवगंज ब्लॉक में 25 लोग कोरोना की जंग में जीत हासिल कर अपने घर सुरक्षित पहुंचे। जिले में शेष एक्टिव केस बचे है लेकिन उनमे से अधिकांश असिम्प्टोमैटिक है, उम्मीद है सभी केस जल्दी ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की सरकार के गाइडलाइन व प्रोटोकॉल का अनुपालन कर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया। इन मरीजों को दवाइयों के अलावा पौष्टिक भोजन भी दिये गये। कोविड-19 केयर सेंटर के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी पूरी निष्ठा के साथ संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का हर एक कर्मचारी एवं चिकित्सा अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहा है, जल्दी ही बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की आमजन से अपील है जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने लिए निम्न व्यक्ति आगे आकर कोविड-19 की जांच करावे-
- पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया और आईएलआई के लक्षण हो।
- हॉट-स्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले व्यक्ति जिनमे आईएलआई के लक्षण हो।
- ऐसे स्थान जहाँ समूह में व्यक्ति एकत्रित होते है अथवा आवागमन करते है यथा मंडिया, बस स्टैंड, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थान में उपस्थित रहने वाले व्यक्ति।
गांवों का संगी न्यूज़ अपील करता है कि आप मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी का पालन करें। घर पर रहे, सुरक्षित रहें।