सिरोही। सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी एवं विधायक संयम लोढा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जिला अस्पताल में कुत्तो द्वारा 28 दिन के मासूम को नोंचने के मामले के संदर्भ में पीडित परिवार से मुलाकात कर उन्हें 10 लाख रूपए की सहायता राशि का चैक सौपा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वास्थ्य एवं प्रत्येक नागरिक के प्रति संवेदनशील रहें है। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाए।
विधायक संयम लोढा ने कहा कि एक परिवार के लिए बालक का महत्व बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन संवेदनशील मुख्यमंत्री ने पीडित परिवार के लिए तत्काल 10 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की। उल्लेखनीय है कि विधायक संयम लोढा ने प्रकरण को लेकर विधानसभा में मामला उठाया था जिस पर संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा तुरन्त संज्ञान लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी की।
इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन आयूष वार्ड को अवलोकन कर निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने निरीक्षण के दौरान आमजन से मिल कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित चिकित्साधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।