सिरोही। शासन सचिवालय जयपुर के प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव अश्विनी भगत के निर्देश पर प्रशासनिक सुधार विभाग के शासन उप सचिव एवं अति. निदेशक (निरीक्षण) भंवरसिंह सोलंकी के नेतृत्व में राज्य स्तरीय दल के सदस्य, शासन सहायक सचिव के.के. मंगल, निरीक्षण अधिकारी शिव कुमार सैनी, विष्णुदत्त शर्मा एवं मोहम्मद वकील ने प्रातः 9.40 बजे से 10 बजे तक सिरोही जिला मुख्यालय स्तर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय की 76 उपस्थिति पंजिकाए मौके पर ही जब्त की गई। इन कार्यालयों के कुल 225 राजपत्रित अधिकारियों में से 29 अधिकारी एवं 298 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 80 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। प्रतिशत की दृष्टि से 12.88 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 26.84 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी। कार्यालय में बकाया विधानसभा प्रश्न/ सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद/ शिकायतों के निस्तारण/ आरटीआई के लम्बित प्रकरणों की जानकारी भी निरीक्षण दल द्वारा ली जाएगी। जिससे विभागों की गुणवत्ता का परीक्षण हो सके।