सरूपगंज। वैसे तो हर जगह की पुलिस अवैध कार्यो के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई करती ही रहती हैं। लेकिन सरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में सरूपगंज पुलिस पूरे जिले भर में बहुत ही बढ़िया कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में हिम्मत अभिलाष टांक जिला पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही व मिलन जोईया अति. पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किशोरसिंह आरपीएस वृताधिकारी पिण्डवाडा तथा सुदर्शन पालीवाल आर0पी0एस प्रशिक्षु के सुपरविजन में सरूपगंज थाना पुलिस द्वारा थानाधिकारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अलग अलग कार्यवाही करते हुए सरूपगंज टोल नाका पर कि जा रही नाकाबंदी के दौरान दो अलग अलग चौपहिया वाहनों में स्पेशल चेम्बर सिस्टम बनाकर परिवहन की जा रही शराब जब्त कर दो अलग अलग प्रकरण पंजिबद्व कर 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
पहली कार्यवाही :- सरूपगंज टोलनाका पर मांगीलाल हैड कानि 417 मय जाब्ता के द्वारा एक वाहन टाटा इंडिका नम्बर जीजे 19 एम 1537 को चैक करने पर वाहन में अलग अलग जगह चैम्बरो मे छुपाकर रखी अंग्रेजी शराब के करीब 170 पव्वे बरामद किये गये।
इन्हें किया गिरफ्तार-
पहली कार्रवाई में
- भागीरथ पुत्र केसाराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी चंगावडा कला पुलिस थाना डागीयावास जिला जोधपुर
- रामेश्वरलाल पुत्र लक्ष्मणराम जाति प्रजापत उम्र 20 साल निवासी बनाड रोड जोधपुर पुलिस थाना बनाड जिला जोधपुर।
दुसरी कार्यवाही-
सरूपगंज टोलनाका पर महिला हैड कानि सुमन नम्बर 375 मय जाब्ता के द्वारा एक वाहन जायलो नम्बर जीजे 02 बीएच 9456 को चैक करने पर वाहन में अलग अलग जगह चैम्बरो मे छुपाकर रखी अंग्रेजी शराब की करीब 05 कार्टुन शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
- श्रवणसिंह पुत्र हडमतसिंह जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी पालडीएम पुलिस थाना पालडी एम जिला सिरोही।
- मोन्टुसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी धामण पुलिस थाना बागोडा जिला जालौर।
विशेष:- अभियुक्तो के द्वारा अपने वाहनो में डेस्क बोर्ड सीटो के निचे तथा अन्य स्थानो पर छोटे छोटे स्पेशल चैम्बर बनाकर उनमें शराब से भरी खुली बोतले व पव्वे कागजो में लपेट कर चैम्बरो में छुपाकर परिवहन करना।
इस टीम में ये रहे सदस्य-
- छगनलाल डांगी उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी, पु.था. सरूपगंज
- मांगीलाल हैड कानि 417 पु.था. सरूपगंज
- श्रीमती सुमन महिला हैड कानि 375 पु.था. सरूपगंज
- बाबुसिंह कानि 742 पु.था. सरूपगंज
- हरिसिंह कानि 211 पु.था. सरूपगंज
- शैतानाराम कानि 608 पु. था सरूपगंज
- महेन्द्र कुमार कानि 1008 पु.था सरूपगंज