जैसलमेर। देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर परिस्थितियों में अपनी चौकस निगाहों एवं दृढ़ हौसलों से दुश्मन को धूल चटाने वाले जवानों की बदौलत हम सब सुरक्षित हैं। आज हम देशवासी चैन की नींद ले पा रहे हैं एवं आज़ादी से कहीं पर भी घूम पा रहे हैं यह सब वीर जाबांजो की कुर्बानियों की बदौलत हैं। आंधी, तूफान, बारिश, तपती लू में 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी हो या हाड़कम्पा देने वाली ठंड। हर परिस्थितियों में देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए हमारे जवान मुस्तैद हैं। यह बात अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड (जिला सैनिक संस्थान) जैसलमेर की ओर से आयोजित भारत-पाक युद्ध 1971 की 50 वीं स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि घर-परिवार से दूर रहकर देश की सेवा के लिए वे हर वक्त तैयार हैं। उनका परिवार पूरा देश है, इसलिए बड़ी जिम्मेदारी के साथ वे अपने फर्ज को निभा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है देश की सेवा कर चुके जवानों एवं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों, शहीदों के परिजनों के साथ आज बैठने को मौका मिला है। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि भारत-पाक के 1971 के युद्ध में भारत के जाबांजों ने पाक की सेना को घुटने टिका दिए थे, पाक सेना को हथियारों के साथ भारतीय सेना के सामने समर्पण करना पड़ा था। इसी की बदौलत पाकिस्तान से बांग्लादेश मुल्क की स्थापना हुई। भारत की ऑयरन लेडी इंदिरा गांधी के साहस एवं देश के जवानों को सेल्यूट किया।
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से एक बड़े दुश्मन के रूप में कोरोना सामने आया है, हम लगभग उससे जंग जीत चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से देश के अन्य प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं जो चिंता का विषय है। भारत ने कोविड वैक्सीन शुरू कर दी है, फिलहाल बुजुर्गों एवं गंभीर रोगियों का वेक्सिनेशन कर रहे हैं, बाद में अन्य लोगों को भी लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोविड वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है, आगे बढ़कर वेक्सिनेशन कराएं। साथ ही समय-समय पर हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करें। ताकि हम इस जीती हुई जंग से अपनी जीत हासिल करें।
क्षेत्र के विकास मे किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि आज देश के जवानों की कुर्बानियों से ही हम सुरक्षित हैं। हमारा भी फर्ज बनता है देश के जवानों एवं उनके परिजनों, वीरांगनाओं की कद्र एवं सम्मान करें। उससे देश की मजबूती होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के विकास के लिए प्रयासरत है। कृषि विद्युत कनेक्शन सहित अन्य सुविधाओं में प्राथमिकता दे रहे हैं, इससे इनको सामान्य श्रेणी में कृषि विद्युत के कनेक्शन आसानी से मिलेंगे।
कोविड वेक्सिनेशन कराएं, मास्क एवं गाइडलाइन का पालन करें
वैश्विक महामारी कोरोना ने एक वर्ष पहले हमारे प्रदेश में दस्तक दी थी। स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासन और सरकार की बेहतरीन मोनिटरिंग से हमने इस जंग को जीता है। पिछले कुछ दिनों से देश के अन्य प्रदेशों में संक्रमण के मरीजों में इज़ाफ़ा हुआ है, इससे हमारी सरकार चिंतित हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सिनेशन कराएं, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें एवं नियमित रूप से मास्क का उपयोग करते हुए हाथों को समय पर धोएं। उन्होंने कहा कि आमजन की सतर्कता एवं सहयोग से ही इस जंग को जीता जा सकता है।